श्री गुरु तेग बहादुर को समर्पित शैक्षणिक मुकाबले आज से

पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को लेकर शैक्षणिक मुकाबले करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:37 PM (IST)
श्री गुरु तेग बहादुर को समर्पित शैक्षणिक मुकाबले आज से
श्री गुरु तेग बहादुर को समर्पित शैक्षणिक मुकाबले आज से

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को लेकर शैक्षणिक मुकाबले करवाए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिगला के नेतृत्व में करवाए जा रहे शैक्षणिक मुकाबलों के अंतर्गत सुंदर लेखन (सुलेख) मुकाबले 26 अक्टूबर से करवाए जाएंगे। सचिव कृष्ण कुमार की देखरेख में राज्य शिक्षा खोज और प्रशिक्षण संस्था की तरफ से करवाए जा रहे इन मुकाबलों के अंतर्गत राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करेंगे।

जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) हरदीप सिंह और जिला शिक्षा अफसर (एलिमेंट्री) सूरजीतपाल ने बताया कि सुलेख मुकाबलों की प्रस्तुतीकरण को विद्यार्थी 26 से 30 अक्टूबर तक सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के द्वारा अपलोड करेंगे। 31 अक्टूबर तक स्कूल प्रमुख अपने -अपने स्कूल के नतीजे दिए हुए लिक पर अपलोड करेंगे। सुलेख रचना के लिए विभाग की तरफ से पंजाबी, हिदी और अंग्रेजी में श्री गुरु तेग बहादुर जी के साथ संबंधित पैरे भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी