मांगों को लेकर पटियाला में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में अध्यापक करेंगे शिरकत

वीरवार को पटियाला की दाना मंडी में होने जा रही महा रैली के संबंध में एलीमेंट्री टीचर्ज यूनियन की बैठक जिला महासचिव व प्रदेश नेता हरप्रीत परमार की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:55 PM (IST)
मांगों को लेकर पटियाला में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में अध्यापक करेंगे शिरकत
मांगों को लेकर पटियाला में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में अध्यापक करेंगे शिरकत

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : वीरवार को पटियाला की दाना मंडी में होने जा रही महा रैली के संबंध में एलीमेंट्री टीचर्ज यूनियन की बैठक जिला महासचिव व प्रदेश नेता हरप्रीत परमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान परमार ने कहा कि महा रैली में पंजाब अध्यापक गठबंधन और एलीमेंट्री टीचर्ज यूनियन पंजाब सभी जिलों में बड़े स्तर पर शिरकत करेगी।

उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग की त्रुटियों को दूर करने, पुरानी पेंशन बहाल करवाने, अस्थायी मुलाजिमों को स्थायी करवाने, 28 फीसद महंगाई भत्ता जारी करवाने आदि मांगों को लेकर कैप्टन सरकार को नींद से उठाने के लिए रैली की जा रही है। इस मौके पर अश्वनी फज्जूपुर, हरप्रीत परमार के अलावा प्रभजोत सिंह, परमजीत लुबाणा, रछपाल सिंह, निशान सिंह, रणजीत छीना, गुरविदर सिंह सैनी, सतपाल, घणश्याम, कर्मजीत, इंद्रपाल सिंह, परमिदर लुबाणा, मुकेश शर्मा, भुपिदर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी