दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला दिल्ली की ओर रवाना

कस्बे से दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला दिल्ली को रवाना हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:00 AM (IST)
दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला दिल्ली की ओर रवाना
दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला दिल्ली की ओर रवाना

संवाद सहयोगी, कलानौर : कस्बे से दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला दिल्ली को रवाना हुआ। काफिला जम्हूरी किसान सभा की इकाई कलानौर के नेतृत्व में रवाना किया गया।

कामरेड जगजीत सिंह गोराया, भगवान सिंह, निर्मल सिंह बिट्टू आदि ने कहा कि अच्छे दिन दिखाकर सत्ता में आई केंद्र सरकार किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है। पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। मगर केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने की बजाए मूंक दशक बनकर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने किसान, मजदूर व हर वर्ग के लोगों के विरुद्ध कानून पास कर रही है। इस मौके पर धर्म सिंह, गुरदेव सिंह, गुरमीत सिंह, जगदीश सिंह, अमृतपाल सिंह, सुखविदर सिंह, सरदूल सिंह, गुरविदर सिंह, बलवंत सिंह, खुशदीप सिंह आदि उपस्थित थे। केंद्र सरकार जबरन किसानों पर कृषि कानून थोप रही : रंधावा

संवाद सहयोगी, कलानौर : रविवार को साहिबजादा जोरावर सिंह फतेह सिंह स्कूल के संस्थापक सेवानिवृत्त तहसीलदार अजीत सिंह मल्ली में विधानसभा हलका डेरा बाबा के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा द्वारा वर्करों के साथ बैठक की गई। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक अजीत सिंह मल्ली व उनके बेटे अमरिदर सिंह मल्ली तथा रजादा परिवार ने साथियों सहित कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। जिनका मंत्री रंधावा द्वारा पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।

रंधावा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानून कोरोना महामारी से भी अधिक भयानक हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है। इस मौके पर गुरदेव सिंह, डैनियल मसीह, कंवलप्रीत सिंह, गुरनाम सिंह, अनौख सिंह, कमलजीत सिंह, सतनाम सिह, हरवंत सिंह, रजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी