रंजिशन मारपीट की
रंजिशन मारपीट की
रंजिशन मारपीट कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Publish Date:Fri, 30 Oct 2020 09:57 PM (IST) Author: Jagran
संवाद सहयोगी, बटाला : रंजिशन मारपीट कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना घुमाण के जांच अधिकारी एएसआइ सुखदेव सिंह ने बताया कि घुमाण में रहने वाले गुरवंत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके ही घर के पास नवजोत सिंह के साथ उसका पुराना झगड़ा चला आ रहा है। जब अपने घर के बाहर खड़ा था तो नवजोत, जोगनप्रीत, लवप्रीत, गुरसेवकक ने आकर अचानक उस पर हमला कर दिया।