छह मरीजों की मौत, 150 संक्रमित

कोरोना का कहर बरकरार है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:46 PM (IST)
छह मरीजों की मौत, 150 संक्रमित
छह मरीजों की मौत, 150 संक्रमित

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : कोरोना का कहर बरकरार है। पिछले पांच दिनों में 967 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 46 लोग कोरोना की आगोश में जा चुके हैं। यह आंकड़ा बताता है कि जिले में कोरोना किस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। यदि ऐसी ही रफ्तार रही तो आने वाले समय में इसके परिणाम और भी गंभीर हो सकते हैं। मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित छह लोगों की और जान चली गई जबकि 150 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। हालांकि 188 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है।

सिविल सर्जन डा. हरभजन ने बताया कि जिले में अब तक 582940 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है। इनमें से 560755 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को छह लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों का आंकड़ा 640 तक हो चुका है। जबकि 18 हजार 994 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। हालांकि 16 हजार 797 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट में 10192, अन्य जिलों में 2785, ट्रूनेट में 123 व एंटीजेन में 5894 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। यहां पर रखे गए मरीज

गुरदासपुर-36

अरोड़ा अस्पताल-7

बटाला-16

अबरोल अस्पताल-25

धारीवाल-9

नवतेज हम्युनिटी-1

फतेहगढ़ चूड़ियां-2

अन्य जिलों में-108

केंद्रीय जेल-56

मिलिट्री अस्पताल-19 12 सेंटरों पर 3510 लोगों को लगाई वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मनचंदा का कहना है कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगातार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 12 सेंटरों पर 3510 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। बटाला में 70, भाम में 190, बहरामपुर में 140, ध्यानपुर में 400, दोरांगला में 50, नौशहरा मज्झा सिंह में 210, कलानौर में 430, काहनूवान में 390, रणजीत बाग में 100, फतेहगढ़ चूड़ियां में 440, गुरदासपुर में 720, भुल्लर में 370 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी