नियम तोड़ने पर 35 चालान काटे

ट्रैफिक नियम व कोविड-19 के आदेशों का अवहेलना करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 03:34 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 03:34 PM (IST)
नियम तोड़ने पर 35 चालान काटे
नियम तोड़ने पर 35 चालान काटे

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : ट्रैफिक नियम व कोविड-19 के आदेशों का अवहेलना करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने नाकाबंदी करके वाहन चालकों के चालान काटे।

सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के लगातार केस बढ़ते ही जा रहे हैं, मगर इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि आज नाकाबंदी करके करीब 35 चालान काटे गए हैं। इनमें हेलमेट ना पहनना, ड्राइविग लाइसेंस ना होना, इंश्योरेंस ना होना, ट्रिपलिग सवारी, मास्क न पहनाना आदि के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर हेड कांस्टेबल बलबीर राज भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी