कोरोना से 25वीं मौत, एसएचओ समेत 34 लोग संक्रमित

जिले में कोरोना के केस बढ़ने के साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:27 PM (IST)
कोरोना से 25वीं मौत, एसएचओ समेत 34 लोग संक्रमित
कोरोना से 25वीं मौत, एसएचओ समेत 34 लोग संक्रमित

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिले में कोरोना के केस बढ़ने के साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई जबकि थाना कलानौैर के एसएचओ समेत कोरोना के 34 नए केस सामने आए। राहत की बात यह है कि 52 लोगों ने कोरोना को मात भी दी।

सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद ने बताया कि बटाला की रहने वाली एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है। वह पीजीआइ चंडीगढ़ में दाखिल थी। जबकि थाना कलानौर के एसएचओ समेत 34 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमित बढ़ने का कारण लोगों की ओर हिदायतों का पालन नहीं करना है। हालांकि सेहत विभाग इसकी रोकथाम के लिए लगा हुआ है। 956 की रिपोर्ट पेंडिंग

सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में करीब 42 हजार 792 संदिग्ध लोगों की सैंपलिग की गई है। इनमें से 41 हजार 104 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में अब 878 एक्टिव केस रह चुके हैं। जबकि 956 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक 602 लोगों ने कोरोना को मात दी है। रविवार को महिला की मौत होने के बाद अब जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 25 हो चुका है। यहां रखे गए हैं मरीज

सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमित मरीजों में से गुरदासपुर में 34, बटाला में 11, धारीवाल में 33, बेअंत कॉलेज में 26, मोहाली में दो, अमृतसर में 17, लुधियाना में चार, जालंधर में तीन, बठिडा में तीन, मध्य प्रदेश में एक, पीजीआइ में एक पीड़ित आइसोलेट हैं। उन्होंने कहा कि डीसी मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में मिशन फतेह के तहत लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेहत विभाग द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी