भारी बारिश से सड़कों और घरों में घुसा पानी

शहर सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को 33 एमएम झमाझम तेज बारिश हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:44 PM (IST)
भारी बारिश से सड़कों और घरों में घुसा पानी
भारी बारिश से सड़कों और घरों में घुसा पानी

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : शहर सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को 33 एमएम झमाझम तेज बारिश हुई। इससे कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को कुछ राहत मिली है। हालांकि बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। सड़कों और गलियों में जलभराव के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। तिब्बड़ी रोड पर तीन जगहों पर सड़क धंसने से नाग देवता मंदिर के पास एक ट्राला व घराला मोड़ के पास कार फंस गई। हालांकि ट्राले को बड़ी मुश्किल से जेसीबी के माध्यम से वहां से निकाला गया। सड़क धंसने के कारण रुट डायवर्ट करना पड़ा। गुरदासपुर के तिब्बड़ी रोड चौक के पास घुटनों तक बारिश का पानी भरने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

काबिलेजिक्र है कि पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ था। भीषण गर्मी और उमस से हर कोई परेशान था। लोग अच्छी बारिश की आस लगाए थे। मंगलवार रात आसमान में बादल छा गए और हल्की बारिश शुरू हो गई। बुधवार सुबह तड़के बारिश तेज हो गई, जो दोपहर तीन बजे तक चली। इसके बाद हल्की बारिश होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को भी तेज बारिश होने के आसार हैं। धान की फसल को फायदा

बारिश न होने के कारण धान के खेत सूख गए थे। बुधवार को हुई तेज बारिश से खेतों को पानी मिल गया है। इस कारण किसानों के चेहरे भी काफी खिले हैं। किसान जतिदर, हरजिदर सिंह, लखविदर सिंह ने कहा कि धान की फसल पानी न मिलने के कारण सूखने लगी थी। अगर कुछ दिन और खेतों को पानी नहीं मिलता तो उनकी फसल खराब हो सकती थी। ग्राउंड में भरा पानी, युवा नहीं कर पाए प्रैक्टिस

पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त करने के लिए युवा पुलिस लाइन की खेल ग्राउंड में ट्रेनिग के लिए आते थे। लेकिन ग्राउंड में बारिश का पानी भर जाने के कारण युवाओं को परेशानी हुई है। बुधवार को वे ट्रेनिग नहीं कर पाए। बारिश का पानी ज्यादा एकत्र होने के कारण लगता है कि करीब तीन से चार दिन तक ग्राउंड सूखने वाली नहीं है। पांच दिन तक बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के विशेषज्ञों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बरसात होने की संभावना भी बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम को देखते हुए उत्तर भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इससे नहरों दरियाओं के किनारे बसे लोगों को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा भी सूचित किया जा रहा है, ताकि बाढ़ आधी आपदाओं से आसानी से निपटा जा सके। यही नहीं विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी