315 सेहत कर्मियों को लगी वैक्सीन

जिले में सोमवार को सात जगहों पर कोरोना का टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:11 PM (IST)
315 सेहत कर्मियों को लगी वैक्सीन
315 सेहत कर्मियों को लगी वैक्सीन

संवाद सहयोगी,गुरदासपुर,कलानौर : जिले में सोमवार को सात जगहों पर कोरोना का टीकाकरण किया गया। सोमवार को एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज नहीं मिला है। वहीं 11 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिले के 14 सेंटरों पर सोमवार को 315 सेहत कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई। हालांकि 1400 सेहत कर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य था। वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने टीकाकरण सेंटरों का जायजा भी लिया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने बताया कि डीसी व सिविल सर्जन के दिशा निर्देशों पर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 16 सब सेंटर स्थापित किए गए, लेकिन सोमवार को 14 सेंटरों पर ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि 315 सेहत कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 1129 सेहत कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। सिविल सर्जन डा.वरिदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक 320328 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 312099 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 8144 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इनमें से 7802 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं 268 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। जिले में अब 74 कोरोना के केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को 1551 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। कौन से सेंटर पर कितने कर्मियों को दी वैक्सीन

सेंटर - कर्मियों की संख्या

कलानौर - 35

बटाला - 48

गुरदासपुर - 26

डेरा बाबा नानक -18

सिघोवाल -8

दोरांगला - 20

कादियां -36

नौशहरा मज्झा सिंह -19

घुमान - 20

भाम -16

भुल्लर -10

काहनूवान - 8

धारीवाल - 20

आरबी - 31

chat bot
आपका साथी