प्रदर्शन कर तोड़े नियम, 30 किसानों पर केस

सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले 30 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:13 AM (IST)
प्रदर्शन कर तोड़े नियम, 30 किसानों पर केस
प्रदर्शन कर तोड़े नियम, 30 किसानों पर केस

जागरण संवाददाता, बटाला : सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले 30 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला थाना रंगड़-नंगल के अंतर्गत आते गांव वैरो-नंगल का है। आरोपित किसान अपने-अपने घरों से फरार हो गए हैं।

केस के जांच अधिकारी सहायक इंस्पेक्टर हरिदर सिंह ने बताया कि पुल अमोनंगल नहर के पास 13 अज्ञात समेत कुल 30 किसान कुछ दिन पहले एकत्र हुए थे। इन्होंने सरकार-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि सरकार ने कोविड-19 के कारण भीड़ इकट्ठी होने पर रोक लगाई है। मगर इन किसानों ने सरकार के नियम तोड़े। आरोपितों की पहचान हरभजन सिंह, गुरजिदर सिंह, गुरभेज सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरिदर सिंह, तरसेम सिंह, सोनू, गुरमीत सिंह, सुखविदर सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदीप सिंह, जगबीर सिंह, जतिदर सिंह, मघ्घर सिंह, शिगारा सिंह, हरपाल सिंह, जसवंत सिंह आदि के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी