दुकान से फीड की 26 बोरियां चोरी, तीन लोगों पर्चा

थाना सेखवां पुलिस ने नौशहरा मझा सिंह में बंद एक दुकान में से फीड की 26 बोरियां चोरी करने के आरोप में दो ज्ञात व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:17 PM (IST)
दुकान से फीड की 26 बोरियां चोरी, तीन लोगों पर्चा
दुकान से फीड की 26 बोरियां चोरी, तीन लोगों पर्चा

संवाद सहयोगी, बटाला :

थाना सेखवां पुलिस ने नौशहरा मझा सिंह में बंद एक दुकान में से फीड की 26 बोरियां चोरी करने के आरोप में दो ज्ञात व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एएसआइ हरजिदर सिंह ने बताया कि उन्हें दी शिकायत दुकान के मालिक गुरजिदर सिंह वासी गांव छीना रेलवाला ने बताया कि नौशहरा मझा सिंह में उसकी फीड की दुकान है। वीरवार को वे रोजाना की तरह रात को अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए। जब सुबह बाहर दुकान खोली तो पता चला कि उसकी दुकान से 26 फीड की बोरियां चोरी हो गई। चोर दूसरे दरवाजे की तरफ से आए थे। जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक की गई तो पता चला कि बिक्रमजीत सिंह, रोशन मसीह वासियाना गांव छीना रेलवाला व उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दुकान के मालिक का बयान दर्ज कर उक्त दो ज्ञात व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हवेली से गाय चोरी, एक नामजद

थाना सदर की पुलिस ने गाय चोरी करने वाले चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ओम प्रकाश पुत्र अमरनाथ निवासी कमालपुर अफगाना ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। 21 नवंबर को अपने पशुओं वाली हवेली में जाकर देखा कि उसकी दुधारू गाय गायब था। जिसकी काफी तलाश की। उसे गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह सुबह करीब चार बजे सैर कर रहा था कि हीरा सिंह पुत्र चन्नण सिंह निवासी बलगन एक गाय को लेकर जा रहा था। उसे पूरा यकीन है कि उसकी गाय को हीरा सिंह ने चोरी की है। अवैध शराब सहित आरोपित काबू

थाना कलानौर की पुलिस ने अवैध शराब सहित एक आरोपित को काबू किया है। एएसआइ सविदर पाल ने बताया कि सरकारी हाई स्कूल लखनकलां के पास से तरसेम मसही उर्फ मीन पुत्र नजीर मसीह निवासी लखनकलां को 6750 एमएल अवैध शराब सहित काबू किया गया।

chat bot
आपका साथी