12 दिनों में 2144 श्रद्धालु कर चुके हैं करतारपुर साहिब के दर्शन

डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत सरकार द्वारा खोले गए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के कारिडोर से पिछले 12 दिनों में सिर्फ 2144 श्रद्धालुओं ने ही दर्शन किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:16 PM (IST)
12 दिनों में 2144 श्रद्धालु कर चुके हैं करतारपुर साहिब के दर्शन
12 दिनों में 2144 श्रद्धालु कर चुके हैं करतारपुर साहिब के दर्शन

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक : डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत सरकार द्वारा खोले गए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के कारिडोर से पिछले 12 दिनों में सिर्फ 2144 श्रद्धालुओं ने ही दर्शन किए हैं। डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा से होते हुए रविवार को 234 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेका।

श्री करतारपुर साहिब में माथा टेक लौटे श्रद्धालु राजू गुप्ता, गीतिका गुप्ता होशियारपुर, ईशा गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, होशियारपुर विजय गुप्ता ने बताया कि गुरु नानक के चरणों के स्पर्श पर हमने श्री करतारपुर साहिब की पवित्र भूमि को नमन किया है। उन्होंने कहा कि हर नानक नाम लेवा संगत गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाना चाहेगी, लेकिन पासपोर्ट की शर्त और वीजा शुल्क के कारण बहुत से श्रद्धालु दर्शनों से वंचित हैं। इस मौके पर नानक नाम लेवा संगत ने भारत सरकार से पासपोर्ट की शर्त और 20 डालर फीस माफ करने की मांग की है ताकि हर श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सके। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के कारण करतारपुर कारिडोर बंद होने से पहले 127 दिनों में 62204 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेका था।

chat bot
आपका साथी