कारिडोर के माध्यम से 209 श्रद्धालुओं ने किए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन

डेरा बाबा नानक अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत सरकार द्वारा खोले गए क्रासिग के माध्यम से सोमवार को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) में दो छोटी जुड़वां बहनों सहित 209 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:17 PM (IST)
कारिडोर के माध्यम से 209 श्रद्धालुओं ने किए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन
कारिडोर के माध्यम से 209 श्रद्धालुओं ने किए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक : डेरा बाबा नानक अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत सरकार द्वारा खोले गए क्रासिग के माध्यम से सोमवार को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) में दो छोटी जुड़वां बहनों सहित 209 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। हालांकि 297 तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा साहिब जाने की अनुमति दी गई।

यात्री टर्मिनल डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने पहुंचे। तीर्थयात्रियों में तीन साल की दो जुड़वां बहनें गुरजसलीन कौर और गुरलीन कौर थीं। अमृतसर से आई जुड़वां बहनों के पिता प्रभदीप सिंह और मां बरिदर कौर ने कहा कि वे अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब गए थे, जहां जाकर उन्हें बहुत संतुष्टि मिली है। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों सतनाम सिंह, अमनदीप सिंह आदि ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान जाने वाले तीर्थयात्रियों को पल्स पोलियो रोधी दो बूंद पिलाई। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने कहा कि वे गुरु नानक देव जी की पावन भूमि को देखकर अभिभूत हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्होंने सभी के कल्याण के लिए भी प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी