सात माह के बच्चे सहित 177 ने किए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन

करतारपुर कारिडोर के माध्यम से शुक्रवार को अमृतसर निवासी सात महीने के बच्चे अरनप्रीत सहित 177 श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:51 PM (IST)
सात माह के बच्चे सहित 177 ने किए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन
सात माह के बच्चे सहित 177 ने किए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक : करतारपुर कारिडोर के माध्यम से शुक्रवार को अमृतसर निवासी सात महीने के बच्चे अरनप्रीत सहित 177 श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए। दर्शन करके लौटे श्रद्धालु बलदेव सिंह, सरबजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, सोहन सिंह, साहिलप्रीत, दिलबाग सिंह, बलदेव सिंह आदि ने बताया कि करतारपुर कारिडोर दोबारा खुलने के दसवें दिन उन्हें उक्त गुरुद्वारा साहिब जी के दर्शन करने नसीब हुए हैं।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा साहिब जी के दर्शन करने थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कारिडोर बंद होने पर दर्शन करने से वंचित रह गए थे, लेकिन अब दर्शन कारिडोर खुलने से दर्शन कर सके हैं। कारिडोर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सेहत विभाग द्वारा पोलियो रोधी बूंदें व कोरोना वैक्सीनेशन संबंधी प्रक्रिया की जाती है। इस मौके पर सेहत विभाग के कर्मचारी सतनाम सिंह, मनदीप सिंह, राजबीर, सौरभ ने श्रद्धालुओं को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई।

chat bot
आपका साथी