कोरोना के 16 संक्रमित मिले

जिले में सोमवार को कोरोना के 16 संक्रमित सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:48 PM (IST)
कोरोना के 16 संक्रमित मिले
कोरोना के 16 संक्रमित मिले

जागरण टीम/गुरदासपुर, कलानौर : जिले में सोमवार को कोरोना के 16 संक्रमित सामने आए। कोरोना से मरने वाले का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसके साथ ही 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन डा. वरिदरपाल जगत ने बताया कि जिले में अब तक 157830 संदिग्ध मरीजों की सैंपलिग की गई है। इनमें से 151805 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों में से गुरदासपुर में तीन, बटाला में दो, अन्य जिलों में 49, तिब्बड़ी अस्पताल में पांच और केंद्रीय जेल में एक आइसोलेट हैं। अब तक 6459 लोग ठीक हुए है। अब तक जिले में 196 लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कलानौर की टीमों ने अलग अलग स्कूलों में अध्यापकों समेत 219 कोरोना टेस्ट किए। एसएमओ डा. लखविदर सिंह अठवाल ने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंडार, सेंटर थामस स्कूल मस्तकोट, सरकारी मिडल स्कूल खुशीपुर, सरकारी स्कूल उगड़ू खेहरा व शहरू कलां में की गई कोरोना संबंधी सैंपलिग के दौरान 209 पीसीआर व 10 रैपिड टेस्ट किए गए।

chat bot
आपका साथी