जिले में पहले दिन 109 सेहत कर्मचारियों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

301 दिन बाद आए शनिवार के दिन जिले में कोरोना को मात देने के लिए वेक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:28 PM (IST)
जिले में पहले दिन 109 सेहत कर्मचारियों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
जिले में पहले दिन 109 सेहत कर्मचारियों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर।

301 दिन बाद आए शनिवार के दिन जिले में कोरोना को मात देने के लिए वेक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ। लेकिन पहले दिन मात्र 109 कर्मचारियों को ही वेक्सीन लगाई गई। जबकि टारगेट 300 लोगों को वेक्सीन लगाने का था। उक्त आंकड़ा इस तरफ इशारा करता है कि सेहत विभाग के अपने ही कर्मचारी वेक्सीन लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे है।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से जिले में वेक्सीन लगाने के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर, सिविल अस्पताल बटाला व सीएचसी कलानौर में सेंटर बनाए गए थे। उक्त तीनों जगहों पर 100-100 लोगों को वेक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जबकि इसके उल्ट गुरदासपुर में मात्र 22, बटाला में 18 व कलानौर में सबसे अधिक 69 लोगों को वेक्सीन लगाई गई। गुरदासपुर में वेक्सीन लगाने का शुभारंभ हलका गुरदासपुर के विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा करवाया गया। उनके साथ डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक व सिविल सर्जन डा. वरिदर जगत भी मौजूद थे। चार घंटे लेट शुरू हुआ काम सेहत विभाग की ओर से वेक्सीन लगाने के लिए नौ से तीन बजे तक समय निर्धारित किया गया था। गुरदासपुर की बात की जाए तो गुरदासपुर में सबसे पहले ब्लड बैंक के एक कर्मचारी को पहला टीका 1.08 बजे लगाया गया, जो कि निर्धारित समय से करीब चार घंटे लेट था। सेहत विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्घाटन करवाने के चक्कर में वेक्सीन लगाने में चार घंटे देरी की गई।

59 वर्ष के ड्राइवर और 22 वर्ष के कंप्यूटर आपरेटर ने लगवाया टीका गुरदासपुर में सबसे कम आयु वाले व्यक्ति की बात की जाए तो जहां पर 22 वर्षीय कंप्यूटर आपरेटर अक्षय कुमार को वेक्सीन लगाया गया, जो कि गत एक वर्ष से विभाग में नौकरी कर रहे है। जबकि सबसे अधिक उम्र वाले कर्मचारी में ब्लड बैंक के एम्बुलेंस ड्राइवर 59 वर्षीय जसबीर सिंह को वेक्सीन लगाया गया, जो कि 2010 से विभाग में अपनी सेवाएं निभा रहे है। जबकि इससे पहले वह सीआरपी में तैनात थे। सबसे पहला वेक्सीन जसबीर सिंह को ही 1.08 बजे लगाया गया। जिले में पहले दिन किसी भी तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। जिससे यह साबित होता है कि फिलहाल वेक्सीन सफलतापूर्वक रही है। लोग जरूर लगाएं वैक्सीन

गुरदासपुर में सबसे पहले और सबसे उम्र दराज कर्मचारी के रुप में वैक्सीन लगवाने वाले जसबीर सिंह ने बताया कि उन्हें टीका लगाने के बाद किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हुई है। हालांकि टीका लगाने से पहले वह भगवान से प्रार्थना जरुर कर रहे थे कि टीका लगवाते समय कोई समस्या न आए। लेकिन अब वह पूरी तरह से संतुष्ट है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने समूह लोगों को अपील की कि वह बिना किसी डर के वेक्सीन लगवाएं। 301 दिन बाद ईलाज शुरू

301 दिन पहले शनिवार के दिन ही कोरोना का कहर शुरू हुआ था। इसी दिन कोरोना ने हमें पूरी तरह से घरों में लाक कर दिया था। 22 मार्च 2020 को लाक डाउन की घोषणा के बाद लोगों को कोरोना का अहसास हुआ था। बाजार व गलियां सील होने लगी थी। यातायात पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई। अब तक जिला गुरदासपुर में ही 8081 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके है। जबकि 263 लोग मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। शनिवार से ही इस महामारी को मात देने के लिए वेक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया था। सेहत विभाग की ओर से लोगों को फिलहाल मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। इस प्रकार बढ़ा कोरोना का ग्राफ- महीना - पाजिटिव -- ठीक - मौतें अप्रैल - 4 - 0 - 1 मई - 148 - 129 - 2 जून - 80 - 55 - 1 जुलाई - 302 - 142 - 15 अगस्त - 1740 - 1112 - 31 सितंबर - 3405 - 3224- 97 अक्टूबर - 1199 - 1856 - 55 नवंबर - 493 - 485 - 27 दिसंबर - 564 - 540 - 21 जनवरी में भी रफ्तार जारी तिथि -- पाजिटिव - ठीक - मौतें 1 - 11 - 30 - 0 2 - 7 - 21 - 2 3 - 15 - 9 - 0 4 -- 11 - 19 - 5 5 -- 7 - 7 - 0 7 -- 11 - 11 - 0 8 -- 11 - 23 - 1 9 -- 10 - 10 - 1 10 -- 9 - 2 - 0 11 -- 6 - 17 - 0 12 -- 6 - 0 - 0 13 -- 13 - 9 - 0 14 -- 23 - 12 - 1 15 -- 6 - 12 - 1 16 -- 9 - 7 - 1 नोट --155 पाजिटिव, 189 ठीक,12 मौतें विधायक ने शुरू की मुहिम हलका गुरदासपुर के विधायक बरिदंरमीत सिंह पाहड़ा ने गुरदासपुर के पुराने अस्पताल में कोरोना वेक्सीन लगाने की मुहिम का आगाज करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से पंजाब में कोविड-19 वैक्सीन की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी के खिलाफ ठोस प्रयास किए गए और सामूहिक सहयोग से इसके फैलाव को रोकने में मदद मिली है। उन्होंने कोविड-19 के दौरान डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में कोविड के खिलाफ किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सेहत विभाग सहित अलग-अलग विभागों की ओर से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरुक करने में विशेष प्रयास किए गए थे और जिले में इस बीमारी पर काफी हद तक कंट्रोल रहा। उन्होने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पहले चरण के तहत हेल्थ वर्करों को कोविड-19 के खिलाफ टीके लगाए जाएंगे और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त टीके लगाए जाएंगे। पहले पड़ाव में नौ हजार कर्मचारियों को लगेंगे टीके डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि जिले में सिविल अस्पताल गुरदासपुर, सिविल अस्पताल बटाला, सीएचसी कलानौर व तिब्बड़ी कैंट में वैक्सीन लगाई गई है। उन्होने बताया कि जिले में पहले पड़ाव में रजिस्टर्ड हुए नौ हजार सरकारी व प्राइवेट हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएंगी। उसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों को वेक्सीन लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण सेशन के प्रबंध के लिए पांच सदस्यी टीम बनाई गई है और टीम की निर्धारित जिम्मेदारियों के मुताबिक पहला वैक्सीनेशन अधिकारी एंटर्स पर यह यकीनी बनाएगा कि केवल योगय वैक्सीनेटर ही दाखिल हों, दूसरा वेक्सीनेशन अधिकारी कोविन एप पर लाभार्थियों की तस्दीक करेगा। तीसरा वैक्सीनेशन अधिकारी इंट्रा मस्कूलर के रुप में टीका लगाएगा। चौथा वैक्सीनेशन अधिकारी एईएफआइ (टीकाकरण के बाद एडवर्स ईफेक्ट) की निगरानी के लिए आब्जर्वेशन रूम में तैनात होगा और पांचवा वैक्सीनेशन लाभपात्री की आमदन को नियंत्रण करने में सहयोग करेगा। इस मौके पर जिला परिवार व भलाई अधिकारी डा. विजय कुमार, जिला टीकाकरण अफसर डा. अरविद मनचंदा, एसएमओ गुरदासपुर डा. चेतना, एसएमओ भारत भूषण, डा. अंकुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी