हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्तों ने मांगा कोरोना से मुक्ति का वरदान

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से समस्त संसार मुक्ति दिलाने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:48 PM (IST)
हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्तों ने मांगा कोरोना से मुक्ति का वरदान
हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्तों ने मांगा कोरोना से मुक्ति का वरदान

संवाद सूत्र, बटाला : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से समस्त संसार मुक्ति दिलाने तथा सरबत के भले की कामना के उद्देश्य से श्री राम तलाई मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर के हाल में संकट मोचन हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम तलाई मंदिर के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने अजर अमर भगवान हनुमान जी के स्वरूप के सामने ज्योति प्रज्वलित करके की तदुपरांत मंदिर के महंत गुड्डू बाबा द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक लगाकर भव्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मंदिर के महंत गुड्डू बाबा ने बताया कि राहु काल के दौरान किया गया संकट मोचन का उच्चारण कई गुना ज्यादा फल देने वाला होता है। पाठ करने के दौरान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का विशेष ध्यान रखा गया । इस अवसर पर श्री राम तलाई मंदिर के पदाधिकारी तथा श्रद्धालु जिनमें महासचिव सुरेश महाजन, कोषाध्यक्ष हरकृष्ण महाजन, हरीश अग्रवाल ,शक्ति हांडा, विकास शर्मा, सिद्धार्थ महाजन, पवन कुमार, सुदर्शन महाजन, लाडी, विजय, आनंद त्रिलोकी नाथ हांडा, सतपाल, तिलक राज इत्यादि उपस्थित थे। हनुमान चालीसा के समापन पर श्री राम नाम का भी संगीत मय उच्चारण किया गया। तत्पश्चात श्री हनुमान जी की आरती के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी