104 लोग कोरोना संक्रमित

वीरवार को 104 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। राहत की बात यह रही कि किसी की मौत नहीं हुई। सिविल सर्जन डा. माडी ने बताया कि अब तक जिले में 475051 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है जिनमें से 461943 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:07 PM (IST)
104 लोग कोरोना संक्रमित
104 लोग कोरोना संक्रमित

जागरण टीम, गुरदासपुर/ कलानौर : वीरवार को 104 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। राहत की बात यह रही कि किसी की मौत नहीं हुई। सिविल सर्जन डा. माडी ने बताया कि अब तक जिले में 475051 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें से 461943 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

उधर 373 लोग कोरोना के चलते जिदगी की जंग से हार चुके है। जिले में अब तक 11 हजार 908 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को हलके में न लेकर इसके खात्मे के लिए जिला प्रशासन का डट कर सहयोग करें।

7026 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

वीरवार को जिले में 7026 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने बताया कि बटाला में 372, कलानौर में 454, बहरामपुर में 812, भाम 800, रणजीत बाग 400, दोरांगला 303, नौशहरा मज्झा सिंह में 635, भुल्लर में 790, ध्यानपुर में 620, काहनूवान में 730, फतेहगढ़ चूडिय़ा में 708, गुरदासपुर में 340, प्राइवेट में पांच, आर्मी में 17 व बीएसएफ में 40 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई। इससे अब तक 167554 लोगों को वेक्सीन लगाई जा चुकी है। कांग्रेस जिला प्रधान ने लगवाई वैक्सीन, दूसरों को भी किया प्रेरित

पुलिस जिला बटाला के कांग्रेस पार्टी के प्रधान स्वर्ण मूढ ने वीरवार सुबह सिविल अस्पताल में वैक्सीन की अपनी पहेली डोज लेते हुए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की। इसके साथ ही शहर वासियों को अपील करते हुए उन्हें सेहत विभाग की ओर से लगवाई जा रही वैक्सीन डोज लगवाने की गुजारिश की, ताकि दिन प्रतिदिन शहर में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंनें लोगो अपील करते हुए कहा कि वे घर से बाहर निकलने के वक्त मास्क का इस्तेमाल जरूर करें व डिस्टेंस बनाए रखें।

chat bot
आपका साथी