कापी..विधायक पर पावरकाम मेहरबान, आठ माह में जीरो बिजली यूनिट की खपत

फिरोजपुर की कांग्रेस विधायक सतकार कौर की आलीशान कोठी के बिजली बिल को लेकर पावरकाम अधिकारी मेहरबान हैं। ढाई साल में केवल एक बार इस कोठी का बिल आठ हजार रुपए भरा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 10:56 PM (IST)
कापी..विधायक पर पावरकाम मेहरबान, आठ माह में जीरो बिजली यूनिट की खपत
कापी..विधायक पर पावरकाम मेहरबान, आठ माह में जीरो बिजली यूनिट की खपत

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : फिरोजपुर की कांग्रेस विधायक सतकार कौर की आलीशान कोठी के बिजली बिल को लेकर पावरकाम अधिकारी मेहरबान हैं। ढाई साल में केवल एक बार इस कोठी का बिल आठ हजार रुपए भरा गया है। अब अंतिम बिल 14 जुलाई को महज 1190 रुपये भरा जाना था। फिरोजपुर से पावरकाम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर दमनजीत सिंह ने कहा कि बिजली बिल की जांच एक्सईएन सतविदर सिंह को सौंपी गई है।

आरटीआइ एक्टीविस्ट चरणजीत सिंह को आरटीआइ से मिली जानकारी के मुताबिक सतकार कौर की मोगा रोड पर गांव आलोवाला में बनी इस कोठी का बिजली मीटर 2019 में लगवाया गया और 2500 रुपये सिक्योरिटी भरी गई। 4.98 किलोवाट का ये मीटर विधायक के पति जसमेल सिंह के नाम है। मीटर लगने के बाद अब तक आठ हजार रुपये का बिल केवल एक बार ही भरा गया है। अंतिम बिल 1190 रुपये 14 जुलाई को भरा जाना था। नवंबर 2019 से सितंबर 2020 के दौरान इस कोठी की बिजली खपत महज 258 यूनिट ही रही। प्रतिदिन के हिसाब से ये पौना यूनिट है, जबकि सितंबर 2020 के बाद बिजली की खपत जीरो यूनिट है।

(बॉक्स)

म टर को लेकर नहीं की गई शिकायत

विधायक सतकार कौर की इस कोठी में लगे बिजली मीटर के खराब होने की शिकायत नहीं की गई। बिजली मीटर की रीडिग जीरो दिखाई गई है। कोठी में सात एसी लगे हैं और हलके की राजनीतिक गतिविधियां भी यहीं से चलती है।

कोट्स

.जांच करने को कहा है

हालांकि इस मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन फिर भी बिजली बिलों को लेकर जांच के लिए पावरकाम के एक्सईएन सतविदर सिंह को कहा गया है। जांच के बाद ही सब क्लीयर होगा।

..दमनजीत सिंह. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, फिरोजपुर

(बॉक्स) बिल आते रहे हैं, राजनीतिक साजिश हो रही है: विधायक

ंिवधायक फिरोजपुर देहाती सतकार कौर ने कहा कि ज्यादातर चंडीगढ़ रहती है। आलोवाल कोठी के बिजली बिल आते रहे हैं। कितने आते है अभी याद नहीं लेकिन राजनीति के तहत ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही है। पावरकाम के एसई जांच कर लें, उनको कोई आपत्ति नहीं।

chat bot
आपका साथी