आधा दिन बंद रहे जीरा के बाजार

इंटरनेट मीडिया पर हिदू देवी-देवताओं के बारे में गलत शब्दावली इस्तेमाल करने वाले अमृतसर निवासी आजाद वीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को रोष प्रदर्शन करते हुए विश्व हिदू परिषद बजरंग दल और सनातन धर्म महावीर दल के आह्वान पर समूह धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के सहयोग से जीरा शहर आधे दिन बंद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:32 PM (IST)
आधा दिन बंद रहे जीरा के बाजार
आधा दिन बंद रहे जीरा के बाजार

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : इंटरनेट मीडिया पर हिदू देवी-देवताओं के बारे में गलत शब्दावली इस्तेमाल करने वाले अमृतसर निवासी आजाद वीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को रोष प्रदर्शन करते हुए विश्व हिदू परिषद बजरंग दल और सनातन धर्म महावीर दल के आह्वान पर समूह धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के सहयोग से जीरा शहर आधे दिन बंद रहा। इस दौरान संगठनों की ओर से रोषपूर्वक रैली भी निकाली गई।

धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर संगठनों की ओर से आधे दिन के लिए बाजार बंद रखने की अपील की गई थी। इस दौरान मांग की गई कि आरोपित को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। बजरंग दल के सरपरस्त प्रेम ग्रोवर, विश्व हिदू परिषद पंजाब के सुभाष गुप्ता, बजरंग दल जीरा के कुलदीप शर्मा, ब्राह्मण सभा जीरा महावीर दल के सेक्रेटरी संदीप शर्मा, शिवा अरोड़ा, श्री साईं दास जीरा के संदीप शर्मा, विकी सूद, जनक राज गौतम, व्यापार मंडल के प्रधान वेद प्रकाश कक्कड़, लकी पासी, मनोज सचदेवा, धर्म जागरण नगर संयोजक, मुख्य पुजारी बजरंग भवन मंदिर जीरा, राहुल अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे।

भाविप ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : भारत विकास परिषद् की ओर से शनिवार को गुरु गोबिद सिंह पब्लिक स्कूल में पांचवां मुफ्त कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें 31 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। परिषद्के प्रधान पवन कंधारी ने बताया कि कैंप को सफल बनाने में एसएमओ बलवीर कुमार व कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर की टीम के अलावा प्रिसिपल टिंवंकल सिंह सोढी, गजदेव सिंह संधू ने योगदान दिया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी संदीप मदान, संजीव गुप्ता, हरप्रीत सिह सोढी, संजीव मोंगा, अरुण धींगड़ा, मनोज छाबड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी