ट्राले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

गुरुहरसहाय हलके में पड़ते बस अड्डा टिलू अराई के पास ट्राले की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:15 PM (IST)
ट्राले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
ट्राले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

संवाद सहयोगी, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : गुरुहरसहाय हलके में पड़ते बस अड्डा टिलू अराई के पास ट्राले की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार की रात 10 बजे के करीब हुआ था और घायल का इलाज श्री मुक्तसर के वधवा अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर हैं। गुरुहरसहराय पुलिस ने मृतक संदीप कुमार के भाई मनजिदर कुमार निवासी गांव हजारा सिंह वाला थाना सदर जलालाबाद(फाजिल्का) के बयान दर्ज कर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है।

एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि शिकायत में मनजिदर सिंह ने बताया था कि उसका भाई संदीप कुमार अपने दोस्त हरमीत सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी बस्ती लाल सिंह वाली के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रविवार की रात करीब 10 बजे गुरुहरसहाय से अपने गांव की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में पड़ते गांव टिलू अराईयां के बस अड्डे के निकट तेज रफ्तार ट्राले के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया । मोटरसाइकिल से गिरने से संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हरमीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

विवाहिता ने की खुदकुशी, ससुरालियों पर केस संस, अबोहर : थाना खुइयां सरवर पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक लक्ष्मी देवी के भाई पवन कुमार पुत्र मोहन लाल वासी जंडवाला हनुवंता ने पुलिस ने मृतका लक्ष्मी के पति राजेश कुमार पुत्र हरीचंद, सास मीरा देवी पत्नी हरीचंद निवासी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर राजस्थान, ननद रोशनी देवी पत्नी राम निवास पुत्री हरीचंद, सोनू पत्नी चंद्रभान पुत्री हरीचंद वासी 56 एलएनपी श्रीगंगानगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पवन कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी 18 नवंबर 2020 को हुई थी, उसके पति, सास व ननद उसको दहेज के लिए तंग परेशान करते थे। कुछ दिन पहले लक्ष्मी रानी को ससुरालियों ने दहेज लाने के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया था। अपने मायके जंडवाला हनुवंता में लक्ष्मी ने सारी बात अपने भाई को बताई। ससुराल पक्ष से दुखी होकर उसने रविवार को जहर निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की जांच थाना खुइयांसरवर के प्रभारी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी