एक्स सर्विस मैन लीग ने की कृषि सुधार कानूनों को रद करने की मांग

एक्स सर्विस मैन लीग जत्थेबंदी की बैठक रविवार को सूबेदार चरण सिंह कीर्ति चक्कर के नेतृत्व में गुरुद्वारा साहिब गुरु तेग बहादुर साहिब प्रताप नगर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 09:58 PM (IST)
एक्स सर्विस मैन लीग ने की कृषि सुधार कानूनों को रद करने की मांग
एक्स सर्विस मैन लीग ने की कृषि सुधार कानूनों को रद करने की मांग

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : एक्स सर्विस मैन लीग जत्थेबंदी की बैठक रविवार को सूबेदार चरण सिंह कीर्ति चक्कर के नेतृत्व में गुरुद्वारा साहिब गुरु तेग बहादुर साहिब प्रताप नगर में हुई। इस दौरान संस्था नेताओं ने कहा कि 24 नवंबर से दिल्ली धरने में 100 से अधिक किसान अपनी जिदगी से हाथ धो बैठे हैं, परंतु केंद्र सरकार किसानी मुद्दों को छोड़कर मीटिगों के साथ टाइम पास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिद छोड़ कृषि सुधार कानून रद करे, जिससे लोग अपने घरों को वापस जा सकें। इस मौके कैप्टन बख्शीश सिंह, बगीचा सिंह, चमकौर सिंह, हरवेल सिंह, सवर्ण सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदीप सिंह, गुरचरन सिंह, रछपाल सिंह, कैप्टन मनजीत सिंह, हवलदार साहिब सिंह, हवलदार जगदेव सिंह, हवलदार शुबेग सिंह, हवलदार बलविंदर सिंह, हवलदार स्वर्ण सिंह, कैप्टन अमरजीत सिंह, कैप्टन लक्ष्मण सिंह, दर्शन सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुलाम सिंह आदि उपस्थित थे।

भाकियू के प्रधान बने मंगत राम

संवाद सूत्र, जलालाबाद : गांव बाजेके के पंचायत घर में रविवार को गांव के किसानों के साथ एक बैठक की। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा के जिला उपाध्यक्ष गुरविदर सिंह, सावन सिंह ढाबां, जोगा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कानून न केवल किसान विरोधी हैं। बल्कि यह आने वाले समय में आम जनता पर भी बोझ डालेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त कानूनों के जरिए बड़ी कंपनियां किसानों की जमीन हासिल करना चाहती हैं, लेकिन किसान ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे। बैठक में 18 जनवरी को मनाए जाने वाले महिला किसान दिवस पर गांव कटैहड़ा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में भी भाग लेने की अपील की गई। इस मौके गांव बाजेके में इकाई की 21 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया, जिसमें मंगत राम को अध्यक्ष, डा. अमोलक राम को उपाध्यक्ष, कश्मीर लाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बिमल चंद को महासचिव, सरवन कुमार को कोषाध्यक्ष, सूरज प्रकाश को सचिव, ओमप्रकाश को प्रैस सचिव, सुभाष चंद्र नंबरदार को सचिव, सुरेन्द्र कुमार, जनक राज, प्रदीप कुमार आदि कमेटी मैंबर चुने गए। इस मौके सर्वसम्मति से चुने गए प्रधान मंगत राम व अन्य पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वह कृषि कानूनों के खिलाफ किए जा रहे संघर्ष में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी