देव समाज कालेज में लगाई वर्कशाप

देव समाज कालेज फार वूमैन फिरोजपुर में प्रधानाचार्या डा. रमनीता शारदा की देखरेख में कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल आईक्यूएसी की ओर से प्लानिग प्रेपरेशन एंड एग्जीक्यूशन आफ मूक्स विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कालेज आडिटोरियम में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 09:50 PM (IST)
देव समाज कालेज में लगाई वर्कशाप
देव समाज कालेज में लगाई वर्कशाप

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : देव समाज कालेज फार वूमैन फिरोजपुर में प्रधानाचार्या डा. रमनीता शारदा की देखरेख में कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल आईक्यूएसी की ओर से प्लानिग प्रेपरेशन एंड एग्जीक्यूशन आफ मूक्स विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कालेज आडिटोरियम में किया गया।

वर्कशाप में मुख्य वक्ता के रूप में तेजिन्द्र सिंह शर्मा प्रोडयूसर इन एजुकेशनए मल्टीमीडिया रिसर्च सैंटर एमओइ भारत सरकार पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला उपस्थित हुए। उन्होंने मूक को डवल्प करने के विभिन्न पड़ावों और भागों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इसमें वीडियों प्रेजेंटेशन टैक्सट एक्सचेंज एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट फार्म, साप्ताहिक और दैनिक मूक प्रयेजल, सैंपल वीडियो, इत्यादि सब चीजो का होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्या और समाधान को क्विज असाइनमेंट और एमसीक्यू द्वारा हल करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने कैमरा प्रेजेंटेशनल स्किल्स के बारे में तथा इससे संबंधित विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मोगा मेडिसिटी अस्पताल में होगा आयुष्मान योजना के तहत इलाज संवाद सूत्र, जीरा(फिरोजपुर) : हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए अच्छी खबर है कि अमृतसर- बरनाला बाईपास रोड पर स्थित मोगा मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी अब आयुष्मान योजना के पैनल में शामिल हो गया है। इसीलिए आयुष्मान कार्ड धारक मरीज इस अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

अस्पताल के मैनेजिग डायरेक्टर अजमेर सिंह कालडा ने बताया कि अब मोगा मेडिसिटी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भी आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके अंतर्गत एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बाल हृदय रोग, गैस्ट्रोएंट्रोलाजी, आर्थोपेडिक, पैडरेटिक्स, गायनाकोलाजी, यूरोलॉजी डिजीज, जरनल सर्जरी आदि के इलाज में सुविधा मिलेगी। उन्होंने अपील की है कि हृदय रोग से जुड़े लक्षणों को कदापि नजरअंदाज न करें ऐसे मरीजों को नियमित रूप से चिकित्सक परामर्श लेना चाहिए। इस मौके पर डा. विश्वनूर कालड़ा डीएम गैस्ट्रो, डा. अदिति, डा. परमिदर सिंह मंघेड़ा डीएम कार्डियोलाजिस्ट, सीईओ विक्रम नेगी, फैसिलिटी मैनेजर गौरव कुमार व जरनल मैनेजर जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी