ताइक्वांडो में विजेताओं का किया सम्मान

जिला फिरोजपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से डीसी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लड़के लड़कियों की ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का बुधवार समापन समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:36 PM (IST)
ताइक्वांडो में विजेताओं का किया सम्मान
ताइक्वांडो में विजेताओं का किया सम्मान

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : जिला फिरोजपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से डीसी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लड़के लड़कियों की ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का बुधवार समापन समारोह करवाया गया। समारोह में अतिथि रेडक्रास सोसायटी के सेक्रेटरी अशोक बहल और एईओ स्पो‌र्ट्स जिला एजुकेशन आफिस लखविदर सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल पहना कर हौसला अफजाई की।

चैंपियनशिप मे जिला एसोसिएशन के पद अधिकारियों, कन्वीनर अशोक शर्मा, सेक्रेटरी अवतार सिंह, विक्रम शर्मा, जिले के टेक्निकल डायरेक्टर मास्टर पंकज चौरसिया,ने आए हुए कोच रोहित कुमार, राहुल कल्याण, तीर्थ सिंह, अमन कुमार,हरदीप सिंह, रमन सिंह, सुनप्रित सिंह, साजन कुमार,रैफरी सोनिया, शिवानी सहोता,राहुल हंस,अमरिदर चंबीआल, राहुल धवन, रुस्तम प्रीत सिंह, आकाश मेहरा को विशेष तौर पर सम्मानित किया गय। चैंपियनशिप मे डीसी मॉल स्कूल के स्टाफ व स्पो‌र्ट्स हेड अजलप्रीत , विक्रमादित्य शर्मा ने इस खेल समारोह को कामयाब बनाने के लिए जिला एसोसिएक शन के साथ हर छोटे बड़े कामों निगाह बनाए रखी। ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे अलग अलग स्कूल, एकेडमी, क्लबों के 220 खिलाड़ी, कोचों,रैफरी, टीचर्स ने भाग लिया। इस दौरान बेस्ट फाइटर का खिताब रोहित कुमार ने जीता। चैंपियनशिप में सब जूनियर वर्ग के विनर टीम ट्राफी जेएन स्कूल और रनर अप टीम ट्राफी गांधी गार्डन, कैडेट वर्ग में विनर टीम ट्राफी शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल, रनरअप टीम ट्राफी एंब्रोजियल स्कूल, जूनियर वर्ग में विनर टीम ट्राफी एनर्जी स्पो‌र्ट्स फिटनेस एंड एकेडमी और रनरअप टीम ट्राफी एक्मे स्कूल ने जीती। सीनियर वर्ग में एनर्जी स्पो‌र्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी और रनर अप ट्रॉफी तीर्थ एकेडमी ने जीती। स्पो‌र्ट्स हेड अजलप्रीत ने सभी खिलाड़ियों व एसोसिएशन सदस्यों का आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन द्वारा अजलप्रीत का सम्मान भी किया गया।

chat bot
आपका साथी