पुष्पवर्षा से किया शोभायात्रा का स्वागत

मंदिर सचदेवा वाला में 27 फरवरी से पांच मार्च तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के शुभारंभ से पहले फिरोजपुर शहर के मंदिर सचदेवा वाला से शनिवार को श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर और गीता प्रचार कमेटी ती ओर से शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:02 PM (IST)
पुष्पवर्षा से किया शोभायात्रा का स्वागत
पुष्पवर्षा से किया शोभायात्रा का स्वागत

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : मंदिर सचदेवा वाला में 27 फरवरी से पांच मार्च तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के शुभारंभ से पहले फिरोजपुर शहर के मंदिर सचदेवा वाला से शनिवार को श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर और गीता प्रचार कमेटी ती ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानन्द सरस्वती जी महाराज का श्री कृष्ण मंदिर सचदेवा वाली गली में भव्य स्वागत कर रथ पर बैठा शहर के विभिन्न बाजारों की परिक्रमा करवाई गई।

शोभायात्रा शहर के दिल्ली गेट, मैन बाजार, आर्य समाज चौक से होते हुए श्री सनातन धर्म माहवीर मेंदिर में संपन्न हुई। बाजारों में दुकानदारों ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और मिठाइयां बांटी गई। शोभायात्रा में अमृतवेला प्रभात सोसायटी के अध्यक्ष सचिन नारंग, दीपक जोशी, प्रदीप चानना, हेमंत सियाल, संजीव सचदेवा, सलूजा, साजन वर्मा, साहिब चोपड़ा के अलावा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, मच्चराल, कमल कालिया समेत मीरा सीकरी, रूपा आनंद, सुनीता शर्मा, प्रवीन मनोचा, सुनीता वधवा, नीरू वधवा, पिका आनंद टेलर, परमिदर सीकरी, अनिल आनंद, जनक राज मोंगा, ओम प्रकाश मोंगा, सत प्रकाश, मदनलाल अरोड़ा, सुभाष चांब, राकेश मोंगा इत्यादि भी उपस्थित रहे ।

प्रकाश पर शबद कीर्तन सुना संगत को किया निहाल संवाद सूत्र, फिरोजपुर : गुरु रविदास जी की 644 वीं जयंती जिले भर में श्रद्धा व हर्षोउल्लास से मनाई गई। संगत की तरफ से लंगर का आयोजन किया गया । प्रकाशोत्सव को लेकर फिरोजपुर शहर के अमृतसरी गेट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास वेलफेयर सोसायटी की तरफ दीवान सजाया गया।

गुरुद्वारा से सेवादार संतोख तक्खी ने बताया कि सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में संगत का तांता लगना शुरू हो गया था और प्रारंभ अखंड पाठ का भोग डाला गया । इसके उपरांच रागी जत्थों ने शबद गायन से गुरु की जीवनी से अवगत करवाया। दोपहर बाद लंगर लगाया गया।

chat bot
आपका साथी