नगर पंचायत मुद्दकी के विकास कामों की पोल खुली

बारिश से नगर पंचायत मुद्दकी के लाखों रुपये करवाए विकास कार्यों की पोल खुलती नजर आई। सावन महीने की पहली बरसात के साथ ही कस्बा मुद्दकी की गलियां और सड़कें पानी के साथ भरना शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:27 PM (IST)
नगर पंचायत मुद्दकी के विकास कामों की पोल खुली
नगर पंचायत मुद्दकी के विकास कामों की पोल खुली

संवाद सूत्र, तलवंडी भाई : बारिश से नगर पंचायत मुद्दकी के लाखों रुपये करवाए विकास कार्यों की पोल खुलती नजर आई। सावन महीने की पहली बरसात के साथ ही कस्बा मुद्दकी की गलियां और सड़कें पानी के साथ भरना शुरू हो गई।

बारिश के पानी की निकासी का अच्छा प्रबंध न होने के कारण सारा पानी गलियों और सड़कें और इकट्ठा हो गया। लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए रास्ते बदलने पड़े लेकिन हर तरफ जलभराव कारण लोगों को तकलीफ उठानी पड़ी।

सड़कों पर पानी जमा होने से दुकादारों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा। वह अपना सामान बचाते नजर आए। मंगलवार का दिन मंगलमय होकर जमकर बारिश हुई। रुक-रुककर बारिश का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। लगातार हो रही बारिश से मौसम कूल कुल हो गया है लेकिन निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई और घटों जनजीवन अस्त व्यस्त रहा ।

chat bot
आपका साथी