सभी युवा बनवाएं अपना वोट: एसडीएम

जिला चुनाव अधिकारी दविन्द्र सिंह और गुरुहरसहाय के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी कम एसडीएम बबनदीप सिंह वालिया की अध्यक्षता में स्वीप मुहिम तहत जागरुकता सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:02 PM (IST)
सभी युवा बनवाएं अपना वोट: एसडीएम
सभी युवा बनवाएं अपना वोट: एसडीएम

संवाद सहयोगी, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): जिला चुनाव अधिकारी दविन्द्र सिंह और गुरुहरसहाय के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी कम एसडीएम बबनदीप सिंह वालिया की अध्यक्षता में स्वीप मुहिम तहत जागरुकता सेमिनार करवाया गया।

सेमिनार गुरुहरसहाय के अग्रवाल नर्सिंग कालेज में मैनेजिग डायरेक्टर डा.पवन अग्रवाल की देखरेख में आयोजित किया गया। एसडीएम बबनदीप सिंह ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के नौजवान अपनी वोट जरूर बनाएं और चुनाव के समय मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में अपना बनता योगदान दें। इस दौरान उन्होंने ईवीएम मशीन, वोट के अधिकार एवं अन्य कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।

इस दौरान संस्था के एमडी डा.पवन अग्रवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अग्रवाल नर्सिंग कालेज एवं स्कूल का स्टाफ एवं छात्र वोटर जागरूकता मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। इस मौके पर डीएवी स्कूल गुरुहरसहाय, अग्रवाल नर्सिंग कालेज के बच्चों की तरफ से विभिन्न स्किट, गीत, नाटक पेश किए गए और लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर कालेज प्रिसिपल रिपल कौर, प्रिसिपल कर्ण सिंह धालीवाल, प्रिसीपल जतिन्द्र शर्मा, स्वीप को-आर्डीनेटर परविन्द्र सिंह, हरमनप्रीत सिंह, लेक्चरार गुलशन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी