विधि बांसल ने कामर्स में लिए 95.7 फीसद अंक

शांति विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा विधि बांसल ने सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित परिणाम में 12वीं में कामर्स स्ट्रीम में 95.7 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:21 PM (IST)
विधि बांसल ने कामर्स में लिए 95.7 फीसद अंक
विधि बांसल ने कामर्स में लिए 95.7 फीसद अंक

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : शांति विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा विधि बांसल ने सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित परिणाम में 12वीं में कामर्स स्ट्रीम में 95.7 फीसदी अंक हासिल किए हैं। विधि चार्टड अकाऊंटेंट बनना चाहती है। विधि ने कहा कि बेशक लाकडाऊन के कारण वह प्रत्यक्ष रूप से परीक्षा नही दे सकी, लेकिन उसने पढ़ने में कोई कमी नही छोड़ी। अभिभावक संजय बांसल, मोना बांसल ने कहा कि वह अपनी बेटी हर ख्वाहिश पूरी करते है और उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी बड़ी होकर उनका नाम रोशन करेगी।

डीसीएम इंटरनेशनल के छात्रों ने चमकाया नाम संवाद सूत्र, फिरोजपुर : डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 12वीं के परीक्षा परिणाम में सभी स्ट्रीम में बेहतरीन अंक हासिल करते सफलता के झंडे गाढ़े हैं। प्रिसिपल मनीश पंवर ने बताया कि कामर्स स्ट्रीम में यतिश गोयल ने 98 फीसद अंक हासिल कर पूरे स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। राजविदर कौर ने 96.2 फीसद तथा आंचल ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

मेडिकल स्ट्रीम में श्रेया गक्खड़ ने 96.4 फीसदी, सुनैना खुंगर ने 95.4, स्माइली शर्मा ने 95.6 फीसद, अर्शदीप कौर संधू ने 93.8 फीसद अंक हासिल किए है। नान मेडिकल स्ट्रीम में आरुषि ढींगरा ने 96.4, जोबनप्रीत सिंह व तनीश चोपड़ा ने 95.4, संयम हांडा ने 94.8 फीसद अंक हासिल किए है। फाइनेंशियल मार्केटिग मैनेजमेंट स्ट्रीम में पुलकित बत्तरा ने 94 फीसद, धनंजय सिंह ने 93.6, आलोक मित्तल, खुशी गर्ग, तानीश पासी ने 91.4 फीसद अंक हासिल किए है। इसी तरह बैंकिग व इंश्योरेंस में रजनीश कौर ने 94.2 फीसद, खुशदीप ने 92 फीसद तथा राजप्रीत सिंह ने 91.6 फीसद अंक हासिल किए हैं।

प्रिसिपल ने कहा कि विद्यार्थियो की सफलता का श्रेय स्कूल के अनुभवी स्टाफ को जाता है, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियो में दिन-रात एक मेहनत करके विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाई करवाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया।

chat bot
आपका साथी