फिरोजपुर में फिर खत्म हुई वैक्सीन, सेंटरों पर लटके ताले

कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन मुहिम शुरुआती दौर से ही डगमगा रही है। लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह तो है लेकिन सेहत विभाग के पास वैक्सीन की कमी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:22 PM (IST)
फिरोजपुर में फिर खत्म हुई वैक्सीन, सेंटरों पर लटके ताले
फिरोजपुर में फिर खत्म हुई वैक्सीन, सेंटरों पर लटके ताले

सुभाष आनंद, फिरोजपुर : कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन मुहिम शुरुआती दौर से ही डगमगा रही है। लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह तो है, लेकिन सेहत विभाग के पास वैक्सीन की कमी है। रविवार को भी वैक्सीन न होने से कई टीकाकरण केंद्रों पर ताला लगा रहा। रविवार को जिले में 125 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई और जिले में एक बार फिर कोवैक्सीन व कोविशील्ड की डोज खत्म हो चुकी है।

जिले में पिछले दस दिन में सेहत विभाग के पास वैक्सीन की 18 हजार डोज आई है और कई बार स्टाक खत्म होने से वैक्सीनेशन रुक चुकी है। सेहत विभाग के अनुसार पिछले 10 दिन में 17 हजार 83 लोगों का टीकाकरण हो सका । जिला टीकाकरण अधिकारी मीनाक्षी ओबराय ने कहा कि सरकार की तरफ से जैसे ही वैक्सीन की डोज जारी की जाती है, तो टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को डोज दी जाती है, लेकिन जब वैक्सीन नही मिलती तो कई बार लाभार्थी वापस लौटते हैं। उधर, रविवार को फिरोजपुर शहर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आए तो उन्हें स्कूल के गेट पर ताला लगा मिला।। वहीं शहर के रहने वाले दीवान चंद सुखीजा ने बताया कि सेकेंड डोज के लिए कई लाभार्थी भटक रहे हैं। दूसरी ओर विभागीय सूत्रों के मुताबिक अगर मौजूदा समय में वैक्सीन की डोज है तो वे मिल्ट्री बूथों पर ही उपलब्ध है ।

जिले में 16 जुलाई को 5000 वैक्सीन की डोज आई और 4904 लोगों को टीका लगा। 17 जुलाई को 296 लोगों का टीकाकरण हुआ ,18 जुलाई को 21 लोगों का टीकाकरण,19 जुलाई को 142 का टीकाकरण हुआ, जबकि 20 जुलाई को 55 लोगों को वैक्सीन लगी। इसी तरह 21 जुलाई को 10 हजार वैक्सीन की डोज फिरोजपुर को मिली और 7843 लोगों का बंपर टीकाकरण हुआ और अगले दिन यानी 22 जुलाई को 99 लोगों का टीकाकरण हो सका। 23 जुलाई को 311 लोगों को डोज लग सकी और 24 जुलाई को 3000 वैक्सीन की डोज फिरोजपुर में पहुंची और 3285 डोज लाभार्थियों की लगी, जबकि 25 जुलाई को 126 लोगों का ही टीकाकरण हो सका ।

फिरोजपुर में मिले कोरोना के दो केस संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में रविवार को कोरोना के दो नए केस सामने आए है और दो लोग ही स्वस्थ हुए हैं, जबकि रविवार कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जिले में अब कोरोना 65 केस एक्टिव हैं। फिरोजपुर में अब तक 229252 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं

chat bot
आपका साथी