18 से 44 साल तक बीमारियों से पीड़ितों को लगाई वैक्सीन

शहर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी लड़कों के स्कूल में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित 18 से 44 साल तक लोगों को सेहत विभाग की तरफ से वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:36 PM (IST)
18 से 44 साल तक बीमारियों से पीड़ितों को लगाई वैक्सीन
18 से 44 साल तक बीमारियों से पीड़ितों को लगाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : शहर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी लड़कों के स्कूल में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित 18 से 44 साल तक लोगों को सेहत विभाग की तरफ से वैक्सीन लगाई गई। लोगों को लग रहे कोरोना के टीकों के सेंटर का दौरा करने आए एसडीएम अरविदर पाल अरोड़ा और अशोक बहल रेडक्रास फिरोजपुर के सचिव ने बताया कि सरकारी हिदायतों के अनुसार 18 से लेकर 44 साल तक के लोग जोकि अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित हैं, को पहल के आधार पर टीका लगाने का काम शुरू किया गया है जोकि सेहत विभाग की टीम की तरफ से आए हुए लोगों को टीका लगाया जा रहा है। शुगर, ब्लड प्रेशर और अन्य कोई बीमारी के साथ पीड़ित लोगों की तरफ से अपनी बीमारी संबंधित डाक्टर की पर्ची बनाकर और टीका लगा रही सेहत विभाग की टीम को पर्ची दिखाकर वैक्सीन लगवाई। शहर के समाज सेवी और उद्योगपति अजयपाल आवला, राजेश, राजन आंवला ने टीका लगवाया और लोगों से अपील की कि हर एक वर्ग के लोगों को बिना किसी डर के और पहल के आधार पर टीका लगवाना चाहिए, जिससे तेजी के साथ फैल रहे कोरोना महामारी से बचा जा सके। इस दौरान सेहत विभाग की टीम बिक्की कौर, विकास गाबा, हरप्रीत, शुभप्रीत कौर, तेजिदर सिंह आदि ने आए हुए लोगों को टीका लगाया।

chat bot
आपका साथी