बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

बीएड टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने मांगों को लेकर गुरुहरसहाय में पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। लाइटों वाला चौक में मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंकते हुए यूनियन सदस्यों ने कहा कि पिछले लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:39 PM (IST)
बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला
बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

संवाद सूत्र. गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : बीएड टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने मांगों को लेकर गुरुहरसहाय में पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। लाइटों वाला चौक में मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंकते हुए यूनियन सदस्यों ने कहा कि पिछले लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं।

बेरोजगार अध्यापक यूनियन के जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले दस माह से बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ लगातार धरने प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मगर सरकार ने हमारी सार नहीं ली। इसके चलते पहले मंत्री विजय इंदर सिगला की कोठी के समक्ष पक्का मोर्चा लगाकर रखा था। इसके बाद पंजाब के नए बने मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की रिहायश मोरिडा में पक्का मोर्चा लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि आज 50 दिन हो गए, उनका एक साथी संगरूर के सिविल अस्पताल की टंकी पर चढ़ा हुआ है। उसकी हालत काफी खराब हो गई है पर प्रशासन उनकी सार नहीं ले रहा। वह 15 अक्टूबर को गुप्त एक्शन करेंगे। इस मौके पर संदीप सिंह, गुरबचन सिंह, मेजर सिंह, महिदर सिंह, सुखबीर सिंह मेघा राय, बिदर सिंह, तरसेम सिंह, प्रीतम सिंह, गुरमीत सिंह, जगमीत सिंह गहरी, लेख छांगा राय, परविदर सिंह, राकेश सिंह गजनी वाला, हरशरण कौर व अन्य मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी