वृक्ष नीचे बैठे दो युवक हेरोइन सहित काबू

सीआइए स्टाफ ने थाना कुलगढ़ी के अधीन आती बस्ती चंडीगढ़ के निकट दो केा पकड़ा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 10:49 PM (IST)
वृक्ष नीचे बैठे दो युवक हेरोइन सहित काबू
वृक्ष नीचे बैठे दो युवक हेरोइन सहित काबू

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : सीआइए स्टाफ ने थाना कुलगढ़ी के अधीन आती बस्ती चंडीगढ़ के निकट वृक्ष के नीचे बैठ नशा कर रहे दो युवकों को काबू कर उनसे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की। सब इंस्पेक्टर सुखमंदर सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर निकले थे और इसी दौरान जब वे बस्ती चंडीगढ़ के निकट से गुजर रहे थे तो एक वृक्ष के नीचे दो युवक बैठे थे और पुलिस को देख कर घबरा गए। शक होने पर उनकी तरफ से जब उनसे नाम पूछे गये और तलाशी लेने पर दोनों से पांच-पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने अपनी पहचान राजविदर सिंह उर्फ हैरी और रणजीत सिंह निवासी फत्तूवाला के रूप में बताई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पर्चा दर्ज कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का विचार बनाया जा रहा है । पूछताछ के दौरान ये पता लगाया जाएगा कि वे नशा किस तस्कर से खरीद कर लाते हैं और कब से इस कारोबार में संलिप्त हैं।

लूटपाट के आरोपित को रिमांड पर लिया

संस, अबोहर : थाना खुईयां सरवर पुलिस ने लूटपाट के एक आरोपित को प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस कर्मचारी भगवान सिंह के बयानों के आधार पर 8 अगस्त 2019 को मामला दर्ज किया गया था। भगवान सिंह निवासी साहबवाला श्रीगंगानगर राजस्थान जो एजेंट के तौर पर काम करता है से गांव दौलतपुरा के निकट कुछ लोगों ने उसके साथ लूटपाट की। जिसमें तीन लाख 17 हजार रुपये तथा एटीएम कार्ड शामिल है। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया था जिसमें गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को नामजद किया गया था। गुरदीप सिंह मुक्तसर जेल में बंद था, जिसे प्रोटेक्शन वारंट जारी करवाकर इस मुकदमे में शामिल किया गया।

chat bot
आपका साथी