सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

विभिन्न सड़क हादसों में घायल हुए दो व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:01 PM (IST)
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

संस, फिरोजपुर : विभिन्न सड़क हादसों में घायल हुए दो व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिटी पुलिस को दिए बयान में लवप्रीत सिंह निवासी किशन सिंह वाला ने बताया कि वह अपने दादा दर्शन सिंह उम्र (71) और बुआ के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। जब वह मल्लांवाला रोड नेशनल हाईवे क्रास करने लगे तो एक अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके दादा गंभीर जख्मी हो गए। जीरा अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उसकी बुआ घायल हो गई। उन्हें गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में रेफर किया है।

उधर, थाना सदर पुलिस को दिए बयान में रावी निवासी गांव सोढ़ेवाला ने बताया कि वह और उसका पति प्रताप सिंह (32) ईंट भट्ठे पर काम करते है। बीते दिन काम करने के बाद वह अपने घर पैदल जा रहे थे तो आरोपित सत्त निवासी बस्ती आहमे वाली और छिंदा निवासी सतीएवाला ने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उनको टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके पति प्रताप सिंह घायल हो गया। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी