महिला समेत कोरोना से दो की मौत, 34 नए संक्रमित

कोरोना महामारी का प्रकोप जिला फिरोजपुर में लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:17 PM (IST)
महिला समेत कोरोना से दो की मौत, 34 नए संक्रमित
महिला समेत कोरोना से दो की मौत, 34 नए संक्रमित

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : कोरोना महामारी का प्रकोप जिला फिरोजपुर में लगातार जारी है। मौतों के साथ-साथ जिले में रोजाना नये केस सामने आ रहे हैं। रविवार को सिविल सर्जन आफिस के जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 34 नए केस सामने आए हैं, जबकि 53 व्यक्ति इस बीमारी से रिकवर भी हुए हैं। इसके अलावा 60 वर्षीय पुरुष एवं 45 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है, जिससे जिले में अब तक कुल मरने वालों की संख्या 447 हो गई है।

इसके अलावा जिले में 34 नए केस मिलने से अब जिले में 328 केस एक्टिव हैं। सिविल अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार जिले में अब तक 199785 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 13891 पाजेटिव केस पाए गए है और उनमें से 13116 लोग ठीक भी हो गए है। सेहत विभाग के अधिकारियों ने कोरोना बीमारी से बचने के लिए लोगों को सेहत विभाग की तरफ से जारी गाइड लाइन की पालना करने के लिए अपील की है।

जिले में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत, 32 नए मामले

संवाद सूत्र, फाजिल्का :

डीसी अरविदपाल संधू ने बताया कि अब तक जिले में 19794 कोरोना के मरीज पाजिटिव पाए गए हैं। रविवार को 56 लोगों के ठीक होने से अब तक कुल 18926 व्यक्ति सेहतमंद हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज 32 नए पाजिटिव केस आए हैं। जबकि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 358 है। रविवार को कोरोना से एक की मौत हुई है, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 510 हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जारी है।

chat bot
आपका साथी