फिरोजपुर में कोरोना से दो की मौत, 106 नए केस

पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना जिले में कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को जहां कोरोना के 116 केस सामने आए थे वहीं शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई व 106 नए केस मिले हैं जबकि 90 लोगों ने बीमारी को मात दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:41 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना से दो की मौत, 106 नए केस
फिरोजपुर में कोरोना से दो की मौत, 106 नए केस

संस, फिरोजपुर : पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना जिले में कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को जहां कोरोना के 116 केस सामने आए थे, वहीं शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई व 106 नए केस मिले हैं, जबकि 90 लोगों ने बीमारी को मात दी। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 436 पर पहुंच चुकी है और अब तक एक लाख 17 हजार 071 लोगों की सैंपलिग हो चुकी है ।

सिविल सर्जन राजेंद्र राज के मुताबिक जिले में मरने वालों की संख्या 175 तक पहुंच चुकी है। शनिवार को फिरोजपुर की एक 60 वर्षीय महिला व फिरोजशाह के 45 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा अब तक कुल 5762 पाजिटिव केस पाए गए हैं और 5155 लोग स्वस्थ हुए हैं।

दूसरी ओर वैक्सीनेशन अभियान ने भी तेजी पकड़नी शुरू कर दी है और अब कई संस्थाओं द्वारा भी मुहिम को सफल बनाने में भागीदारी की जा रही है और विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। शुक्रवार को 2700 लोगों को वैक्सीन से लगाई जा सकती है । जिले में अब तक 89 हजार वैक्सीन की डोज फिरोजपुर जिले में आ चुकी है। सिविल सर्जन के मुताबिक जिले में कोरोना वैक्सीन की किसी प्रकार की कमी नहीं है और न ही आने दी जाएगी ।

फाजिल्का में मिले कोरोना के 93 नए केस, 24 हुए ठीक संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जहां 93 नए मामले सामने आने से कोरोना एक्टिव केसों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। वहीं कोरोना से करने वालों की संख्या 86 हो गई है। डिप्टी कमिश्नर संधू ने बताया कि अब तक कुल 4790 लोग पाजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि आज 24 लोग सेहतमंद हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 4360 हो गया है, जबकि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 344 है।

डीसी अरविदपाल संधू ने जिला निवासियों से अपील करते कहा कि कोरोना को रोकने के लिए हर व्यक्ति मास्क जरूरी पहने, हाथों को बार-बार धोया जाए, सामाजिक दूरी बरकरार रखी जाए और खुले में थूकने से गुरेज किया जाये। साथ ही उन्होंने अपील की कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए पड़ाव अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

10 दिनों में 372 केस, 5 लोगों की गई जान

फाजिल्का जिले में पिछले 10 दिन में कोरोना के 372 नए केस सामने आए हैं, वहीं पांच लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है, जिनमें से चार पुरूष व एक महिला शामिल है। इनमें 3 अप्रैल को 80 वर्षीय मेल, छह अप्रैल को 28 वर्षीय मेल, सात अप्रैल को 75 वर्षीय मेल, आठ अप्रैल को 56 वर्षीय फीमेल व 9 अप्रैल को 25 वर्षीय मेल की कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य बीमारियों के चलते मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी