फिरोजपुर में कोरोना से दो की मौत, छह नए केस

जिला फिरोजपुर में शनिवार को शहर व ममदोट ब्लाक में कोरोना से 70 साल के दो बुजुर्गो की मौत हो गई जबकि छह नए केस मिले हैं और दो लोगों ने कोरोना से जंग जीती है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:13 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना से दो की मौत, छह नए केस
फिरोजपुर में कोरोना से दो की मौत, छह नए केस

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिला फिरोजपुर में शनिवार को शहर व ममदोट ब्लाक में कोरोना से 70 साल के दो बुजुर्गो की मौत हो गई, जबकि छह नए केस मिले हैं और दो लोगों ने कोरोना से जंग जीती है, वहीं जिले में अब एक ही कंटेनमेंट जोन रह गया है। जिले में अब तक दो लाख 28 हजार 500 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है और शनिवार को 853 लोगों के सैंपल लिए गए, जबकि 297 की रिपोर्ट का इंतजार है।

देव समाज कालेज में लगाया वैक्सीनेशन कैंप संवाद सूत्र, फिरोजपुर : देव समाज कालेज फार वूमेन फिरोजपुर में शनिवार को एनएसएस विग तथा अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से सिविल अस्पताल तथा लायंस क्लब फिरोजपुर ग्रेटर के सहयोग से फ्री कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 100 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। इस कैंप के समन्वयक अध्यापिका सपना बधवार, डीन, आउटरीच प्रोग्राम, देव समाज कालेज फार वूमेन फिरोजपुर तथा सह- समन्वयक डा. सानिया गिल्ल, विभागाध्यक्षा, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, थे। इसके साथ ही मैडम नवदीप कौर, आफिसिएटिग प्रधानाचार्या, डा. संगीता अरोड़ा, प्रोग्राम आफिसर, एनएसएस, आरती गर्ग, नोडल आफिसर, रेड रिबन क्लब, प्रो. सुमिदर सिंह सिद्धू, कोआर्डिनेटर उन्नत भारत अभियान, नेहा, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट का विशेष योगदान रहा। कैंप में 175 ने लगवाई वैक्सीन संवाद सूत्र, फाजिल्का : लायंस क्लब विशाल की ओर से शनिवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन आर्य समाज मंदिर में किया गया। कैंप में 175 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। क्लब के सचिव डा. मनोज नारंग ने बताया कि इससे पहले भी क्लब द्वारा दो वैक्सीन कैंपों व रक्तदान कैंप का आयोजन किया जा चुका है। इस मौके नगर कौंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट सुरिदर सचदेवा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत मे क्लब के पदाधिकारियों द्वारा डा. रुपाली महाजन, डा. अमित जसूजा व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके एडवोकेट अमरजीत शर्मा, विनोद सचदेवा, अशोक वाट्स, आलोक कटारिया, एडवोकेट संजीव मक्कड़, चेतन ग्रोवर, डा. संदीप गोयल, गुलशन अनेजा, गगन चावला, कपिल अबरोल, महेश बब्बर, मनु सेतिया, नरेश जुनेजा, ओपी सचदेवा, प्रदीप जसूजा, विशाल बठला, राकेश नारंग, अश्वनी सचदेवा, प्रिया सेठी, सुनीता सचदेवा, संजना बब्बर, कनिका अबरोल व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी