फिरोजपुर में कोरोना से दो की मौत, 22 नए केस आए सामने

कोरोना का प्रकोप जिले में फिर से बढ़ने लगा है। जिले में वीरवार को ममदोट क्षेत्र में एक 62 वर्षीय महिला और फिरोजशाह में 70 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई जबकि जिले में 22 नए केस सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:50 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना से दो की मौत, 22 नए केस आए सामने
फिरोजपुर में कोरोना से दो की मौत, 22 नए केस आए सामने

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : कोरोना का प्रकोप जिले में फिर से बढ़ने लगा है। जिले में वीरवार को ममदोट क्षेत्र में एक 62 वर्षीय महिला और फिरोजशाह में 70 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई, जबकि जिले में 22 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा वीरवार को जिले में 27 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 172 पर पहुंच चुका है और एक्टिव केसों की संख्या 306 हो चुकी है। जिले में अब तक 1,16,180 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 5540 पाजिटिव केस पाए गए हैं और 5065 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए सेहत विभाग की ओर से जारी गाइडलाइंस के पालन की अपील की है।

फाजिल्का में कोरोना से 56 वर्षीय महिला की मौत, 22 नए मामले संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। वीरवार को भी एक 56 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जोकि कोरोना संक्रमित थी। डिप्टी कमिश्नर संधू ने बताया कि वीरवार को 22 नए कोरोना पाजिटिव केस आने के साथ अब तक कुल 4678 लोग पाजिटिव पाए जा चुके हैं। जबकि 33 लोग सेहतमंद हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा 4303 हो गया है, जबकि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 290 है। जबकि 85 लोगों की मौत हो चुकी है। अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 56 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हुई है, जोकि फाजिल्का से संबधित थी। डीसी अरविदपाल संधू ने जिला निवासियों से अपील करते कहा कि कोरोना को रोकने के लिए हर व्यक्ति मास्क जरूरी पहने, हाथों को बार-बार धोया जाए, सामाजिक दूरी बरकरार रखी जाए और खुले में थूकने से गुरेज किया जाए।

chat bot
आपका साथी