टैक्स चोरी के मामले में फरीदकोट के दो क्लर्क गिरफ्तार

गाड़ियों का टैक्स लेकर विभाग को न देने और दूसरे राज्यों की गाड़ियों को नंबर लगाकर पैसे वसूलने के मामले में ट्रांसपोर्ट विभाग के दो क्लर्को को फरीदकोट से विजिलेंस फिरोजपुर की टीम ने काबू किया है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:20 PM (IST)
टैक्स चोरी के मामले में फरीदकोट के दो क्लर्क गिरफ्तार
टैक्स चोरी के मामले में फरीदकोट के दो क्लर्क गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : गाड़ियों का टैक्स लेकर विभाग को न देने और दूसरे राज्यों की गाड़ियों को नंबर लगाकर पैसे वसूलने के मामले में ट्रांसपोर्ट विभाग के दो क्लर्को को फरीदकोट से विजिलेंस फिरोजपुर की टीम ने काबू किया है, जिनमें से एक क्लर्क को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर एक दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है। शिकायतकर्ता विक्की बजाज ने साल 2018 में दोनों आरोपितों के खिलाफ शिकायत दी थी। लंबी जांच के बाद विजीलेंस फिरोजपुर ने कई नए खुलासे करने की संभावना जताई है ।

शिकायत के मुताबिक आरोपित गाड़ी का टैक्स सरकारी खजाने में जमा न करवा अपनी जेब में डाल रहे थे और दूसरे राज्यों के वाहनों को नंबर लगाने के लिए आरोपित आवेदकों से पैसा वसूल रहे थे। डीएसपी विजीलेंस के रीडर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के तार कहां तक जुड़े थे और वीआइपी नंबर लगाने में या टैक्स के रसीदों की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि रिमांड के दौरान आरोपित कुछ ओर जानकारियां दे सकते हैं । प्रतिबंधित गोलियों सहित बाइक सवार काबू

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : : थाना घल्लखुर्द की 750 प्रतिबंधित गोलियों के साथ बाइक सवार व्यक्ति को काबू किया है। सहायक इंस्पेक्टर बूटा सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव फिरोजशाह के नजदीक मोहम्मद मयूनदीन वासी फिरोजशाह को शक होने पर मोटरसाइकिल नंबर पीबी-05एएफ-5774 सहित काबू किया, जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो 750 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी