सीवरेज के लिए उखाड़ी सड़क में धंसी ट्राली, हादसा टला

शहर की गुदड़ ढंडी की तरफ जाती सड़क को पिछले माह सीवरेज डालने के लिए खोदा गया था जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:24 PM (IST)
सीवरेज के लिए उखाड़ी सड़क में धंसी ट्राली, हादसा टला
सीवरेज के लिए उखाड़ी सड़क में धंसी ट्राली, हादसा टला

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : शहर की गुदड़ ढंडी की तरफ जाती सड़क को पिछले माह सीवरेज डालने के लिए खोदा गया था, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार दोपहर को एक ट्रैक्टर-ट्राली जोकि शहर से गांव अल्फूके की तरफ जा रहा था तो ट्राली सड़क में धंस गई, जिससे सड़क पर जाम लगने स लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।

ट्रैक्टर सवार नरिदरपाल सिंह,

गुरतेज सिंह, शरनप्रीत सिंह, सुखचैन सिंह ने बताया कि वह गुरुहरसहाय से ट्रैक्टर-ट्राली पर बजरी भरकर अपने गांव अल्फूके जा रहे थे, जब वह गुदड़ ढंडी रोड से गुजर रहे थे तो सड़क पर चल रहे सीवरेज के काम कारण उखाड़ी गई सड़क में उनकी ट्राली जमीन में धंस गई। इस घटना के दौरान वह बहुत मुश्किल से बाल-बाल बचे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उक्त सड़क जोकि पिछले कई माह से उखाड़ी हुई है, को सही करवाया जाए, क्योंकि इस सड़क पर कई हादसे हो चुके है।

कांग्रेस ने लोगों से झूठे वादे कर बनाई सरकार : वोहरा संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : फिरोजपुर शहरी हलके से शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज रोहित वोहरा की तरफ से अलग-अलग गांवों का दौरा करने उपरांत कई मीटिगों को संबोधित किया गया। फिरोजपुर शहरी हलके अधीन पड़ते गांव साबूआना, भद्दरू, गिल, भेडियां में पहुंचने पर हलका इंचार्ज रोहित वोहरा का गांव के निवासी की तरफ से उनका स्वागत किया।

इस दौरान रोहित वोहरा ने कहा कि 2017 में कांग्रेस की तरफ से कई बड़े वादे करते लोगों को गुमराह करके अपनी सरकार बनाई गई थी, लेकिन अब तक कांग्रेस सरकार की तरफ से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। इस मौके गुरविदर सिंह साबूआना, हरपाल सिंह, गुरदेव सिंह, गुरमुख सिंह, हरप्रीत सिंह बघ्घा, लखविंदर सिंह भद्दरू, स्वर्ण सिंह, महेंदर सिंह, बूटा सिंह, निर्मल सिंह, सुच्चा सिंह, बलबीर सिंह गांव गिल्ल, लखविंदर सिंह, अजीत सिंह, दविंदर कुमार, अमन चोपड़ा, हिम्मत सिंह भुल्लर यूथ नेता, गुरनैब सिंह सर्कल प्रधान, नरिदर जोसन, जुगराज सिंह सर्कल प्रधान, सबजिदर सिंह सर्कल प्रधान, मक्खन सिंह, बसपा नेता दर्शन सिंह मंड, बसपा नेता पूर्ण भट्टी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी