पौधे लगाकर दी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि

देव समाज कालेज के प्रांगण में मंगलवार को मयंक फाउंडेशन द्वारा कारगिल के शहीदों को समर्पित पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:46 PM (IST)
पौधे लगाकर दी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि
पौधे लगाकर दी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : देव समाज कालेज के प्रांगण में मंगलवार को मयंक फाउंडेशन द्वारा कारगिल के शहीदों को समर्पित पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगरपालिका प्रधान रोहित रिकू ग्रोवर, सचिव रेडक्रास अशोक बहल, पार्षद परमिदर हांडा, एनएसएस , एनसीसी, रैड रिबन क्लब देव समाज कालेज का विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान प्रिसिपल रमनीता सैनी शारदा के नेतृत्व में 100 पौधे लगाए गए, जिनमें मुख्यत गुलाब, कचनार, गुलमोहर, सिल्वर रोज, कली, कनेर, नीम, जामुन व अमरूद के पौधे शामिल थे। इस अवसर पर बोलते हुए डा. सैनी शारदा ने कहा कि अगर अपनी आने वाली पीढि़यों को कोई विरासत दे सकते हैं तो वह है एक साफ सुथरा और हरा भरा विश्व। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे अस्तित्व के लिए आवश्यक है। इस बात पर चिता जाहिर है कि आज का इंसान विकास के नाम पर पेड़ों को धड़ाधड़ काटने में जुटा हुआ है और स्वयं अपने पांव पर कुल्हाड़ी चला रहा है। उन्होंने मयंक फाउंडेशन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फाउंडेशन समाज के चहुंमुखी विकास के लिए दिन रात आगे बढ़ रही है।

इस अवसर पर एडवोकेट करण पुगल ने बताया कि मयंक फाउंडेशन ईच वन प्लांट वन मुहिम के तहत इस वर्ष 2021 पौधे रोपित करेगी व सभी को पौधारोपण के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर अक्षय कुमार प्रोजेक्ट संयोजक, एडवोकेट करण पुगल, एडवोकेट आशीष शर्मा, प्रिसिपल संजीव टंडन, कमल शर्मा, संदीप सहगल, जतिदर सिंह, मनोज गुप्ता, अरुण कुमार, गुरू साहिब, दीपक शर्मा व देव समाज कालेज से पीआरओ प्रो. शिव सेठी, एएनओ एनसीसी विग लेफ्टिनेंट डा. परमवीर कौर, कोआर्डिनेटर यूबीए सेल प्रोफेसर सुमिदर सिंह, रूपकमल, रुपिदर, वरिदर, बीऐस डोगरा और हरेंद्र घई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी