रोटरी क्लब कैंट व अधिवक्ता परिषद ने 101 तुलसी के पौधे बांटे

नामदेव चौक पर बागी पार्क के बाहर सोमवार को कैंट रोटरी क्लब व अधिवक्ता परिषद ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रोग्राम करवाकर 101 तुलसी के पौधे बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:25 PM (IST)
रोटरी क्लब कैंट व अधिवक्ता परिषद ने 101 तुलसी के पौधे बांटे
रोटरी क्लब कैंट व अधिवक्ता परिषद ने 101 तुलसी के पौधे बांटे

संवाद सहयोगी. फिरोजपुर : नामदेव चौक पर बागी पार्क के बाहर सोमवार को कैंट रोटरी क्लब व अधिवक्ता परिषद ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रोग्राम करवाकर 101 तुलसी के पौधे बांटे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष कमल शर्मा ने बताया कि प्रोग्राम में विशेष रूप से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अरोड़ा, प्रोजेक्ट इंचार्ज अशोक बहल ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाई। उनके साथ अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कर्ण पुग्गल और उनकी टीम पहुंची। उन्होंने पार्क में सैर करने वाले बुजुर्गो ओर दोपहिया वाहन व चारपहिया वाहन चालकों को तुलसी के पौधे बांटने में सहायता की। अधिवक्ता परिषद् के अध्यक्ष कर्ण पुग्गल ने बताया कि तुलसी को माता के रूप में पूजा जाता है। जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां पर पाजिटिव ऊर्जा के साथ-साथ घर से कई प्रकार के दुख भी समाप्त होते है। तुलसी को औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस मौके पर सचिव गुलशन सचदेवा, हरविदर घई, शिवम बजाज, सुखदेव शर्मा, पूर्व प्रधान बलदेव सलूजा, डॉ कोहली, सतीष सभरवाल, हरीश चावला, अमनदीप बावा, अनिल चोपड़ा, दशमेश सेठी, बीएस संधु, कपिल टंडन, विपुल नारंग, राजेश मलिक, डा. बोहड़ सिंह, दीपक नरूला, रोहित चौधरी, संजीव अरोड़ा, अरुनव विशिष्ट, दीपक विनायक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी