नहीं रुकेगा ट्रेनों का आवगमन, अफवाहों पर न दें ध्यान

वर्तमान में फिरोजपुर मंडल से 67 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा उधमपुर जम्मूतवी अमृतसर फिरोजपुर कैंट तथा फाजिल्का रेलवे स्टेशनों से संचालित किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ 37 जोड़ी अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का भी संचालन फिरोजपुर मंडल के प्रत्येक सेक्शन (फिरोजपुर-बठिडा अमृतसर-पठानकोट पठानकोट-उधमपुर जालंधर-फिरोजपुर लुधियाना-फिरोजपुर बनिहाल-बारामुल्ला फिरोजपुर-फाजिल्का पठानकोट-जोगिदरनगर आदि) में यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:20 PM (IST)
नहीं रुकेगा ट्रेनों का आवगमन, अफवाहों पर न दें ध्यान
नहीं रुकेगा ट्रेनों का आवगमन, अफवाहों पर न दें ध्यान

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: वर्तमान में फिरोजपुर मंडल से 67 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा, उधमपुर, जम्मूतवी, अमृतसर, फिरोजपुर कैंट तथा फाजिल्का रेलवे स्टेशनों से संचालित किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ 37 जोड़ी अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का भी संचालन फिरोजपुर मंडल के प्रत्येक सेक्शन (फिरोजपुर-बठिडा, अमृतसर-पठानकोट, पठानकोट-उधमपुर, जालंधर-फिरोजपुर, लुधियाना-फिरोजपुर, बनिहाल-बारामुल्ला, फिरोजपुर-फाजिल्का, पठानकोट-जोगिदरनगर आदि) में यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि भारतीय रेलवे द्वारा वर्तमान में चल रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता रहेगा एवं इनको भविष्य में रोकने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, लुधियाना, जम्मू तवी, जालंधर सिटी, उधमपुर, पठानकोट, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, ब्यास और फिरोजपुर कैंट पर प्लेटफार्म टिकट का दाम 50 रुपये किया गया है और सिर्फ लुधियाना रेलवे स्टेशन पर इसकी बिक्री पर अगले आदेशों तक रोक लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि अमृतसर रेलवे स्टेशन से 29 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो इंदौर, नागपुर, नांदेड, कोलकाता, बांद्रा टर्मिनस, हरिद्वार, न्यू जलपाईगुडी, जयनगर, सियालदह, न्यू तिनसुकिया, कोरबा , सहरसा, दरभंगा, कानपुर, कटिहार, हावड़ा आदि गंतव्य स्टेशनों के लिए जाती है। फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से तीन जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो धनबाद, मुंबई सेंट्रल तथा साहिबजादा अजित सिंह नगर (मोहाली) गंतव्य स्टेशनों के लिए जाती है। फाजिल्का रेलवे स्टेशन से 2 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो दिल्ली तथा रेवारी गंतव्य स्टेशनों के लिए जाती है। पूर्व (कोलकाता) की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनें मुख्यत: जालंधर, लुधियाना, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पंडित, दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, धनबाद, आसनसोल आदि स्टेशनों पर रूककर तथा जयनगर की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनें मुख्यत: जालंधर, लुधियाना, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर, दरभंगा आदि स्टेशनों पर रूककर जाती हैं।

chat bot
आपका साथी