नेशनल एचीवमेंट सर्वे पर करवाया ट्रेनिंग सेमीनार

शिक्षा विभाग के निर्देश पर पंजाबी अध्यापकों का एक दिवसीय नेस संबंधी ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें शहीद गुरदास राम मेमोरियल सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल जीरा मक्खू मल्लांवाला के पंजाबी अध्यापकों को ट्रेनिग दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:18 PM (IST)
नेशनल एचीवमेंट सर्वे पर करवाया ट्रेनिंग सेमीनार
नेशनल एचीवमेंट सर्वे पर करवाया ट्रेनिंग सेमीनार

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : शिक्षा विभाग के निर्देश पर पंजाबी अध्यापकों का एक दिवसीय नेस संबंधी ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें शहीद गुरदास राम मेमोरियल सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल जीरा, मक्खू, मल्लांवाला के पंजाबी अध्यापकों को ट्रेनिग दी गई। प्रिसिपल राजेश शर्मा ने सेमिनार की शुरुआत करते कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा नेशनल एचीवमेंट सर्वे हर तीन वर्ष बाद करवाया जाता है। इससे पहले पिछले दिनी एक सर्वे दौरान पंजाब के स्कूल पहले नंबर पर आए हैं। पंजाबी विषय की डीएम सर्बजीत कौर ने कहा कि आज की इस ट्रेनिग में कुल 66 पंजाबी अध्यापकों ने भाग लिया। सेमीनार में मल्लांवाला स्कूल के प्रिसिपल संजीव टंडन भी विशेष तौर पर उपस्थित ते। इस सेमीनार में सिखलाई देने वालों में बीए गुरप्रीत सिंह दुन्ना, नवनीत कौर, हरप्रीत सिंह, तरनवीर सिंह, सुरिदर सिंह, अजय कुमार शामिल हैं।

वायरस के कारण फैलता है हेपेटाइटिस : डा. बलकार संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : सिविल सर्जन डा. राजिदर अरोड़ा व सीनियर मेडिकल अफसर डा. बलकार सिंह पीएचसी कस्सोआना की अगुवाई में ब्लाक पीएचसी कस्सोआना तथा इसके अतंर्गत आते सेहत केंद्रों में विश्व हैपेटाइटिस दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा. बलकार सिंह ने कहा कि हैपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिससे जिगर की सूजन होती है, जो कि वायरस का कारण बनती है।

इस मौके पर विक्रमजीत सिंह ब्लाक एजुकेटर ने कहा कि हैपेटाइटिस बी एवं सी को काला पीलिया भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि बेस लाइन टेस्ट व वायरल लोड टेस्ट तथा हैपेटाइटिस-सी व बी का मुफ्त इलाज पंजाब राज्य के सारे जिला स्तरीय 23 सरकारी अस्पतालों व तीन सरकारी मेडीकल कालेजों में 17 एआरई सेंटर में किया जाता है। इस मौके पर डा. करणनवीर सिंह, गुरदेव कौर एएनएम तथा सेहत वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी