तीन दिवसीय गतका चैंपियनशिप सात से नौ अगस्त तक

9वीं राष्ट्रीय तीन दिवसीय गतका चैंपियनशिप सात से नौ अगस्त तक गुरुहरसहाय में आयोजित होने जा रही है जिसकी तैयारियों की समीक्षा को लेकर डा. पंकज धमीजा संयुक्त सचिव नेशनल गतका एसोसिएशन आफ इंडिया और हरबीर सिंह दुग्गल अध्यक्ष गतका एसोसिएशन पंजाब और तलविदर सिंह महासचिव और बख्शीश सिंह तकनीकी सलाहकार और स्वर्ण सिंह सदस्य गतका एसोसिएशन की ओर से बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:45 PM (IST)
तीन दिवसीय गतका चैंपियनशिप सात से नौ अगस्त तक
तीन दिवसीय गतका चैंपियनशिप सात से नौ अगस्त तक

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय(फिरोजपुर) : 9वीं राष्ट्रीय तीन दिवसीय गतका चैंपियनशिप सात से नौ अगस्त तक गुरुहरसहाय में आयोजित होने जा रही है, जिसकी तैयारियों की समीक्षा को लेकर डा. पंकज धमीजा, संयुक्त सचिव, नेशनल गतका एसोसिएशन आफ इंडिया और हरबीर सिंह दुग्गल, अध्यक्ष, गतका एसोसिएशन पंजाब और तलविदर सिंह, महासचिव और बख्शीश सिंह, तकनीकी सलाहकार और स्वर्ण सिंह सदस्य, गतका एसोसिएशन की ओर से बैठक की गई।

गतका एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष हरबीर सिंह दुग्गल ने कहा कि टूर्नामेंट को पंजाब सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में करीब 16 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। नेशनल गतका टूर्नामेंट के सभी मैच सिथेटिक ग्राउंड पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट को देखते हुए खिलाड़ियों का चयन प्ले इंडिया गेम्स के लिए किया जाएगा।

स्पो‌र्ट्स फिटनेस एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते मेडल संवाद सूत्र, फिरोजपुर : 29 से 31 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश के शहर मनाली ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन आर्यन मार्शल आर्ट एकेडमी व हिमाचल एसोसिएशन की ओर से किया गया, जिसमे पंजाब टीम से जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

एनर्जी स्पो‌र्ट्स ऐंड फिटनेस एकेडमी के एमडी व ताइक्वांडो यूनियन ऑफ पंजाब के सेक्रेटरी जनरल पंकज चौरसिया ने बताया कि पंजाब टीम मे एनर्जी स्पो‌र्ट्स फिटनेस एकेडमी के खिलाड़ी मानवी, जसप्रीत, अमरिदर चंबीआल ने गोल्ड मेडल। वैंजला चौरसिया, लवलीन खुल्लर, गुलमोहर सिंह, विशाल, जतिन, रोहित, सनप्रीट सिंह ने सिल्वर मेडल व मन्नत कौर, उदेश कुमार, सोरव राणा, राहुल कल्याण, प्रदीप सिंह, हाकम सिंह, तेजिदर सिंह ने ब्रांज मेडल हासिल किया। 17 पदकों ने पंजाब को इस ओपन नेशनल चैंपियनशिप मे रनरअप ट्राफी दिलाई। टीम का यहां पहुंचने पर जिला खेल अधिकारी ,खेल प्रेमियों वा अभिवावको ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही फिरोजपुर मे स्टेट लेवल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी