फिरोजपुर में कोरोना से तीन की मौत, 97 संक्रमित

जिले में वीरवार को जहां 97 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई वहीं कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 113 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:36 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना से तीन की मौत, 97 संक्रमित
फिरोजपुर में कोरोना से तीन की मौत, 97 संक्रमित

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में वीरवार को जहां 97 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई, वहीं कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 113 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में फिरोजपुर शहर का 65 वर्षीय पुरुष, 76 वर्षीय पुरुष और गुरुहरसहाय के 56 वर्षीय पुरुष शामिल है। अब तक जिले में 214 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 1088 केस एक्टिव है। सिविल सर्जन राजिदर राज के मुताबिक वीरवार को 1308 लोगों के टेस्ट किए गए। जिले में अब तक 129318 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिसमें 7486 पाजिटिव केस पाए गए है। उनमें 6188 लोग ठीक भी हो गए है। फाजिल्का में कोरोना से एक की मौत, 265 नए मामले संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में वीरवार को अब तक सबसे अधिक कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। सिविल सर्जन डा. हरजिद्र सिंह ने बताया कि फाजिल्का जिले में 24 घंटों में 166 लोग कोविड से ठीक हो गए हैं। जिले में मौतों का आंकड़ा बढकर 127 हो गया है। जिले में अब तक कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 7385 है जबकि इस समय एक्टिव केस 1654 हैं और कुल 5604 लोग ठीक हो चुके हैं।

एसडीएम केशव गोयलंने बताया कि फाजिल्का में अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर सैंपलिग और टीकाकरन किया जा रहा है। जिसके तहत घंटाघर चौक में सैंपलिग का कैंप लगाया गया। एसडी पैराडाइस कान्वेंट स्कूल व सेक्रेड हार्ट स्कूल में भी टीकाकरन कैंप लगाया गया।

chat bot
आपका साथी