फिरोजपुर में कोरोना से तीन की मौत, 109 संक्रमित

जिले में कोरोना के नए मामलों के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। शनिवार को कोरोना से जहां तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 109 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:05 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना से तीन की मौत, 109 संक्रमित
फिरोजपुर में कोरोना से तीन की मौत, 109 संक्रमित

संस, फिरोजपुर : जिले में कोरोना के नए मामलों के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। शनिवार को कोरोना से जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 109 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि 77 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक 186 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है 186 पर पहुंच चुकी है और अब 605 एक्टिव केस हैं।

सेहत विभाग के अनुसार अब तक जिले में एक लाख 20 हजार 290 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है जिनमें से एक लाख 13 हजार 357 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई है जबकि 700 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में पिछले आठ दिन में ही कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 685 नए केस मिले हैं।

आक्सीजन का एडवांस प्रबंध,सात मरीज उपाचाराधीन

सिविल सर्जन राजेंद्र राज का कहना है कि कोरोना को लेकर अस्पताल में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एडवांस में आक्सीजन सिलेंडर भरपूर मात्रा में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आईसोलेशन वार्ड में सात कोरोना ग्रस्त मरीजों का इलाज चल रहा है।

फाजिल्का में तीन माह बाद एक दिन में मिले 137 केस संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही लोगों पर ही भारी पड़ रही है। जिले में शनिवार को तीन महीनों बाद सबसे ज्यादा एक दिन में 137 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 लोग ठीक हुए हैं। जिले में अप्रैल के 17 दिनों में 928 नए केस सामने आ चुके हैं। हालांक काफी संख्या में संक्रमित लोग ठीक भी हो रहे हैं। पिछले 17 दिनों में 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। फाजिल्का जिले में अब तक 5327 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4524 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 708 तक पहुंच गई है। इसके अलावा अब तक 95 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

फाजिल्का के बाजारों की बात करें तो लोगों के चेहरों से लगभग मास्क गायब है। रोजाना मामले सामने आने के बावजूद लोग कोरोना को हलके में ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी