हेरोइन व शराब के साथ तीन गिरफ्तार

जिला पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन व 50 बोतल अवैध शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:44 PM (IST)
हेरोइन व शराब के साथ तीन गिरफ्तार
हेरोइन व शराब के साथ तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: जिला पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन व 50 बोतल अवैध शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स सैल फिरोजपुर के सहायक इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने मछली मंडी के नजदीक जोगिदर सिंह उर्फ लालु निवासी हीरा नगर दाना मंडी को 50 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है । इसी तरह सहायक इंस्पेक्टर रजिदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान श्मशानघाट रखड़ी रोड फिरोजपुर से हंस राज निवासी बस्ती आवा को गिरफ्तार करके उससे 20 बोतलें अवैध शराब और थाना मल्लांवाला के सहायक इंस्पेक्टर सुदेश कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ पानी वाली टैंकी मोहल्ला कबरां मल्लांवाला से आरोपित वरनदीप कुमार उर्फ विक्की निवासी वार्ड नंबर सात मल्लांवाला को गिरफ्तार कर 25 बोतल अवैध शराब बरामद की है। चूरापोस्त व प्रतिबंधित गोलियों सहति आठ काबू संवाद सहयोगी, अबोहर : जिला पुलिस ने चूरा पोस्त व प्रतिबंधित गोलियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना बहाववाला पुलिस ने सीतो गुन्ने के निकट नाकाबंदी के दौरान कार सवार महिदर कुमार व मुकेश कुमार को 750 प्रतिबंधित गोलियों समेत काबू किया है।

इसके अलावा सदर थाना पुलिस ने 20 किलो चूरा पोस्त समेत दो लोगों को काबू किया है। एएसआइ कुलविदर सिंह सैयदावाली के निकट गश्त कर रहे थे तो दविदर कुमार व करणप्रीत सिंह निवासी गांव लक्कड़वाला थाना सदर मलोट टैक्टर-ट्राली पर राजस्थान से चूरापोस्त लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने दोनों को काबू कर 20 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है।

इसी तरह सदर थाना पुलिस ने गोबिदगढ़ टी प्वाइंट पर नाकाबंदी कर ट्राला चालक व सहचालक को 300 ग्राम चूरा पोस्त व 290 प्रतिबंधित गोलियों समेत काबू किया है। आरोपित की पहचान बूटा सिंह निवासी निहालसिंह वाला जिला मोगा व चरणजीत सिंह निवासी ठठईया मरोडा जिला तरनतारन के रूप में हुई। इसके अलावा थाना खुइयां सरवर पुलिस ने ट्राला चालक व सहचालक को 10 किलो चूरा पोस्त समेत काबू किया है। एएसआई बलवीर सिंह दौलतपुरा के पास गश्त कर रहे थे कि एक गंगानगर की तरफ से आ रहे एक ट्राले को रोककर तलाशी ली तो उससे 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ । आरोपित की पहचान गुरमीत सिंह निवासी गोबिद नगरी श्रीमुक्तसर साहिब व गुरदीप सिंह निवासी मोडवाला पुल श्रीमुक्तसर साहिब के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी