नशे की पूर्ति के लिए चोरियां करने वाले तीन गिरफ्तार

थाना सिटी फिरोजपुर पुलिस ने चोरी की दो बाइक व 40 बोतल अवैध शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:06 PM (IST)
नशे की पूर्ति के लिए चोरियां करने वाले तीन गिरफ्तार
नशे की पूर्ति के लिए चोरियां करने वाले तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : थाना सिटी फिरोजपुर पुलिस ने चोरी की दो बाइक व 40 बोतल अवैध शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसआइ रोशन सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान मिली सूचना थी कि आरोपित भूपिदर सिंह निवासी केयर आफ बाबा गुडी (किन्नर) शांति नगर, सन्नी निवासी गांव आसल व अकाश निवासी सरां नागर मल्ल नजदीक शहीद उधम सिंह चौक नशा करते हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। इसके अलावा वह अवैध शराब लाकर पीने व बेचने के भी आदि है। इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपितों को गिरफ्तार करके उनसे चोरी की दो मोटरसाइकिले एवं 40 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जांच कर रहे रोशन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू दी है।

रेलवे पुलिस ने बरामद की चोरी हुई एक्टिवा, मालिक को सौंपी संस, अबोहर : रेलवे पुलिस की मुस्तैदी के कारण कुछ दिन पूर्व चोरी हुई एक्टिवा को पुलिस ने बरामद कर मालिक के सुपुर्द किया है। ललित सोनी ने बताया कि चिटू धवन की एक्टिवा करीब एक सप्ताह पहले रामलीला ग्राऊंड के निकट से चोरी हो गई थी, जो कि रेलवे लाइनों के निकट से बरामद हुई है, जिसे रेलवे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस मौके पर मौजूद विश्व हिदू परिषद अबोहर के जिला अध्यक्ष सुनील वधवा जिला मंत्री ललित सोनी ने थाना प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआइ कुलवंत सिंह, दया सिंह व एचसी कमल धमीजा का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी