शादी के झांसे में घर से 43 तोला सोना लेकर भागी बारहवीं की छात्रा

बारहवीं की छात्रा को मोबाइल कर पेपर देने की बात कर घर से गई लड़की गहने लेकर फरार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 03:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 03:41 PM (IST)
शादी के झांसे में घर से 43 तोला सोना लेकर भागी बारहवीं की छात्रा
शादी के झांसे में घर से 43 तोला सोना लेकर भागी बारहवीं की छात्रा

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : बारहवीं की छात्रा को मोबाइल कर पेपर देने की बात कह स्कूल बुला लिया, स्कूल से काफी देर तक बेटी न लौटी तो पिता ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तलाश करने के बाद पता चला बेटी घर से 43 तोले सोना लेकर गई है। पिता की शिकायत पर बेटी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपित और उसके दो साथियों सहित तीन लोगों पर पुलिस ने पर्चा दर्ज किया है।

पीड़ित पिता के मुताबिक बेटी की उम्र साढे़ 17 साल है। 12 अप्रैल को उसके मोबाइल पर फोन आया कि आपकी बेटी का पेपर है उसे स्कूल भेज दो। फोन के बाद बेटी पेपर देने के लिए स्कूल चली गई और काफी देर तक वापिस नहीं लौटी। समय अधिक गुजर जाने के बाद सभी पारिवारिक सदस्य उसकी तलाश करने लगे लेकिन कुछ पता न चला। घर में देखा तो पता चला जाते हुए वो 43 तोले सोने के गहने भी ले गई । सोने के गहने गायब होने के बाद फिर से उसकी तलाश में जुटे तो पता चला कि आरोपित युवक रविदर सिंह और उसके दो साथी लवप्रीत सिंह, जोगिदर सिंह उसे शादी का झांसा देकर साथ ले गए। थाना गुरुहरसहाय में तीन आरोपितों पर पर्चा दर्ज करते हुए जांच अधिकारी गुरबचन सिंह ने कहा आरोपित जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी