टेलीकाम की दुकान में तीसरी बार चोरों ने किया हाथ साफ

मल्लांवाला -फिरोजपुर रोड पर स्थित टेलीकाम दुकान का शटर तोड़ चोर मंगलवार रात सामान चोरी कर ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:52 PM (IST)
टेलीकाम की दुकान में तीसरी बार चोरों ने किया हाथ साफ
टेलीकाम की दुकान में तीसरी बार चोरों ने किया हाथ साफ

संवाद सूत्र, मल्लांवाला(फिरोजपुर) : मल्लांवाला -फिरोजपुर रोड पर स्थित टेलीकाम दुकान का शटर तोड़ चोर मंगलवार रात सामान चोरी कर ले गए। न्यू सोनी टेलीकाम के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा पड़ा था और दुकान से इनवर्टर बैटरा, एलईडी, 60 पुराने मोबाइल, हेडफोन, चोरी किए गए हैं। दुकान मालिक ने बताया कि कुछ समय पहले भी उसकी दुकान से लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है। ये तीसरी वारदात है । थाना मल्लांवाला के सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि की ओर से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी ताकि चोरों का सुराग हाथ लग सके। मक्खू के सिविल अस्पताल से सामान चोरी संवाद सूत्र, मक्खू (फिरोजपुर) : थाना मक्खू की पुलिस ने सिविल अस्पताल से सामान चोरी करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक इंस्पेक्टर तारा सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता डा. छाया कौंसलर ने बताया कि बुधवार रात मक्खू के सिविल अस्पताल से चोर एक एलइडी, की बोर्ड, माऊस, सीपीयू, इनवर्टर आदि सामान चोरी कर ले गए है।

अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बरामद संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : थाना जीरा की पुलिस न गांव मल्लोके में छापामारी कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बरामद की है, जबकि आरोपित फरार हो गया। सहायक इंस्पेक्टर हरनेक सिंह ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि धर्मिद्र सिंह वासी गांव चोहला अवैध रुप से रेत का खनन करता है। पुलिस ने गांव मल्लोके में छापामारी कररेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बरामद की है, जबकि आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रंवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी